दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव (Jajangiri village of Durg district of Chhattisgarh)में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ (Rohini Gaushala launched) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहुंचे. मुख्यमंत्री आसन पर विराजित ना होकर संतों के सम्मान में नीचे बैठ गए. इस पर मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा भारत में परंपरा रही है कि धर्मगुरु ऊपर विराजित होते हैं और राजा उनका सम्मान करते हुए नीचे स्थान ग्रहण करते हैं.
मुख्यमंत्री ने आश्रम के विकासकार्यो के लिए दी राशि
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री राधे निकुंज आश्रम (Shri Radhe Nikunj Ashram) में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए संस्थान द्वारा किये गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. इस दौरान मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री के गोधन न्याय योजना की विशेष तौर पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने शुरूआत किये है.