छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बघेल का भाजपा पर तंज, कहा- जनता को बीजेपी ने ठगा - बघेल का भाजपा पर तंज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव (Jajangiri village of Durg district of Chhattisgarh) में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ (Rohini Gaushala launched) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहुंचे. इस दौरान सीएम बघेल ने भाजपा पर जनता को ठगने का आरोप (CM Bhupesh Baghel taunt on Chhattisgarh BJP) लगाया.

Baghel taunt on BJP
बघेल का भाजपा पर तंज

By

Published : Dec 10, 2021, 11:03 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव (Jajangiri village of Durg district of Chhattisgarh)में रोहिणी गौशाला के शुभारंभ (Rohini Gaushala launched) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहुंचे. मुख्यमंत्री आसन पर विराजित ना होकर संतों के सम्मान में नीचे बैठ गए. इस पर मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा भारत में परंपरा रही है कि धर्मगुरु ऊपर विराजित होते हैं और राजा उनका सम्मान करते हुए नीचे स्थान ग्रहण करते हैं.

जनता को बीजेपी ने ठगा

मुख्यमंत्री ने आश्रम के विकासकार्यो के लिए दी राशि

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री राधे निकुंज आश्रम (Shri Radhe Nikunj Ashram) में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए संस्थान द्वारा किये गए आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. इस दौरान मौजूद संतों ने मुख्यमंत्री के गोधन न्याय योजना की विशेष तौर पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने शुरूआत किये है.

Balod Veer Mela 2021: शहीद नारायण सिंह मूर्ति स्थापना का ऐलान, CM Baghel के निशाने पर राज्यपाल

सीएम ने भाजपा पर कसा तंज (CM Bhupesh Baghel taunt on Chhattisgarh BJP )

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik) ने कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ठगी का दूसरा दस्तावेज बताया है इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पटलवार करते हुए कहा कि भाजपा न 15 सालो में प्रदेश की जनता को ठग है प्रदेश की जनता जानते है लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details