दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का आज दुर्ग दौरा. सीएम ने अहिवारा विधानसभा के नंदिनी माइंस में 17 किलोमीटर में फैले एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park Project) में वृक्षरोपण किया. इसके साथ ही 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.
दुर्ग पहुंचे सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने इसके बाद अहिवारा क्षेत्र के ग्राम बानबरद में 4 करोड़ 60 लाख की लागत से बने शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय, विश्राम गृह भवन का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहे.
देश के सबसे बड़े मानव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क प्रोजेक्ट (Biodiversity Park Project) का अवलोकन किया. नंदिनी की खाली पड़ी खदानों की जमीन को विकसित कर इसे तैयार किया गया है. करीब 3.30 करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. आज जन वन कार्यकम में मुख्यमंत्री ने यहां बरगद का पौधा लगाकर और बायोडायवर्सिटी पार्क (corona vaccination in chhattisgarh) का अवलोकन किया. इस बायोडायवर्सिटी पार्क के लिए डीएमएफ तथा अन्य मदों से राशि जुटाई गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने का यह प्रशंसनीय कदम है. यहां 100 एकड़ में औषधीय पौधे तथा फलोद्यान भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये ये बड़ी पहल है. इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी.
Adsmeta Scandal की न्यायिक जांच रिपोर्ट विधानसभा में की जाएगी पुटअप: भूपेश बघेल
वहीं इसके बाद अहिवारा विधानसभा (Ahiwara Assembly) में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री आज जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में स्थित नंदिनी माइंस में एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क के वन जन लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे. जिले के नंदिनी माइंस में एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया गया है.