छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, 97 लाख की लागत से दो कोर्ट बनकर तैयार - कुम्हारी नगर पालिका में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी नगर पालिका में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया. यहां 97 लाख रुपयों से दो कोर्ट बनाए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए सारी सुविधा दी गई है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:48 PM IST

दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी नगर पालिका में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया. यहां 97 लाख रुपयों से दो कोर्ट बनाए गए हैं. साथ ही चेंजिंग रूम की फैसिलिटी भी यहां पर होगी. इसके साथ ही यहां पर लैंडस्कैपिंग भी की गई है. परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है. साथ ही 59 लाख रुपये की लागत से उद्यान भी बनवाया गया है.

सीएम बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 'झाड़ू' चलाने की तैयारी में जुटी AAP, 21 मार्च को निकालेगी पंजाब विजय यात्रा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरों में नागरिक सुविधाओं के साथ ही खेल की अधोसंरचना विकसित करने के लिए भी राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. राज्य मे लगातार बेहतर खेल अधोसंरचना तैयार की जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में काफी मजबूत होकर उभरेगा. कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह भी देखत ही बनता था. इस मौके पर बच्चे सीएम बघेल के साथ सेल्फी भी ली.

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details