छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दुर्ग के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

दुर्ग में बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया. स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत हर साल प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) सम्मान राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता है.

By

Published : May 23, 2021, 7:39 PM IST

honored meritorious students of durg
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

दुर्ग: बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह खूब पढ़ाई करने का संदेश दिया. इस मौके पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर बधाई दी. प्रतिभावान छात्रों के चेहरे खिल उठे उन्होंने एक स्वर में कहा कि आगे भी उनका पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा.

बेमेतरा में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

2019 और 2020 के बच्चे हुए सम्मानित

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 'स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत हर साल प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) सम्मान राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसके अलावा प्रथम और द्वितीय स्थान आने वाले छात्रों को पदक वितरण किया जाता है. वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2018-2019 और 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयोजित किया. हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्र कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से रूबरू हुए. इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान बनाना बड़े गौरव का विषय है. आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते रहें, सफलता आपके कदम चूमती रहेगी.

साल 2019 के लिए सम्मानित

  • कक्षा दसवीं से साक्षी मिश्रा श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग.
  • मोनिका यादव सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी.
  • कक्षा 12वीं से मनीषा कुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3.
  • लक्की देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह.
  • नम्रता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी.
    मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

साल 2020 के लिए सम्मानित

  • कक्षा दसवीं से महक यादव, शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई.
  • आदर्श गिरी, ज्योति अंग्रेजी माध्यम उत्तर माध्यमिक विद्यालय चरौदा.
  • संजना बंछोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई.
  • कक्षा 12वीं से सौरभ साहू शकुंतला, विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई.
  • नेहा वर्मा शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई.
  • मीनल हिरवानी शासकीय आदर्श कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details