दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत सांकरा पहुंचें. यहां सीएम ने कुल 443 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 88 कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम बघेल ने 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रूपए के 17 विकास कार्यो का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 कार्यो का भूमिपूजन किया.
सीएम ने राजीव गांधी को किया याद: सीएम ने कहा कि" भरोसे का सम्मेलन सबसे पहले मुंगेली जिले के सरगांव में 25 मार्च को हुआ. जहां सभी लोग थे, लाखों की तादाद में किसान, मजदूर, नौजवान वहां पहुंचे थे. आज भी सभी आए हैं, आप सभी का स्वागत.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी ने देश का नेतृत्व किया, उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे सबसे नौजवान प्रधानमंत्री रहे, देश की सेवा में पूरा जीवन और अखण्डता के लिए अपनी जान गंवा दी. मैं उन्हें शत शत नमन करता हूं. राजीव जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी. हमने इस विचार को साकार करने का काम किया. आज छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं. हर वर्ग के हित में काम हो रहा है"
सीएम ने इन नये कार्यों का किया लोकार्पण
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख 34 हजार रूपए के 13 सड़कों का होगा निर्माण
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क और नाली का निर्माण
- एक करोड़ तीन लाख 19 हजार के सीसी सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़कों को बनवाया जाएगा
- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत एक करोड़ 18 लाख रूपए के ग्लेजिंग यूनिट (माटी कला सेंटर) का होगा निर्माण
- 30 लाख रूपए की लागत से सतनामी समाज के लिए सभागार बनाया जाएगा
- 7 लाख 63 हजार रूपए के शासकीय नवीन हाई स्कूल में प्रयोगशाला कक्ष बनाने की मंजूरी
- रानीतराई में 25 लाख रूपए के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में तीन नए कक्ष बनाए जाएंगे