छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग को दी राजीव भवन की सौगात, भागवत पर साधा निशाना - आरएसएस चीफ के छत्तीसगढ़ दौरे

CM Bhupesh Baghel durg visit सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे पर थे. यहां पर सीएम ने कांग्रेस के नए दफ्तर राजीव भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. सीएम ने इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा.baghel gave gift of Rajiv Bhavan to durg

baghel gave gift of Rajiv Bhavan to durg
सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे पर

By

Published : Nov 14, 2022, 9:51 PM IST

दुर्ग/ भिलाई:सीएम भूपेश बघेल सोमवार को दुर्ग और भिलाई के दौरे पर रहे. दुर्ग जिले को सीएम ने कई सौगातें दी हैं. उसमें सबसे खास राजीव भवन की सौगात शामिल है. सीएम भूपेश बघेल भिलाई के राधिका नगर पहुंचे. यहां सीएम ने भिलाई जिले में बनने वाले राजीव भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद थे. baghel gave gift of Rajiv Bhavan to durg

सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे पर

लंबे अरसे से थी मांग:भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े कांग्रेस के नेताओं की पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई. सीएम बघेल ने कांग्रेस कमेटी के कार्यालय और भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया. भिलाई में राजीव भवन का निर्माण 10 हजार वर्ग फुट में होगा. राजीव भवन के भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर भिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और उनकी टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर उनके प्रति अपना आभार जताया. durg latest news

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने लॉन्च की नेहरु का भारत नामक वेबसाइट, सामाजिक समरसता का है उद्देश्य



सीएम बघेल ने आरएसएस चीफ पर साधा निशाना: दुर्ग के दौरे में सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस चीफ के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर निशाना साधा है. सीएम का आरोप है कि मोहन भागवत ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में चार साल में सबसे अधिक चर्च बने हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "15 साल में पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने है. यह सवाल तो रमन सिंह से पूछा जाना चाहिए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details