दुर्ग/ भिलाई:सीएम भूपेश बघेल सोमवार को दुर्ग और भिलाई के दौरे पर रहे. दुर्ग जिले को सीएम ने कई सौगातें दी हैं. उसमें सबसे खास राजीव भवन की सौगात शामिल है. सीएम भूपेश बघेल भिलाई के राधिका नगर पहुंचे. यहां सीएम ने भिलाई जिले में बनने वाले राजीव भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद थे. baghel gave gift of Rajiv Bhavan to durg
लंबे अरसे से थी मांग:भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े कांग्रेस के नेताओं की पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई. सीएम बघेल ने कांग्रेस कमेटी के कार्यालय और भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया. भिलाई में राजीव भवन का निर्माण 10 हजार वर्ग फुट में होगा. राजीव भवन के भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर भिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और उनकी टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर उनके प्रति अपना आभार जताया. durg latest news