दुर्ग:छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल काफी व्यस्त थे.अब जब त्रिपुरा, छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश और राजस्थान का चुनाव निपट चुका है तो वापस अपने दिनचर्या में सीएम आ रहे हैं.इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार समेत पाटन के कुरूदडीह गांव पहुंचे. जहां परिवार समेत सीएम ने खेतों में पूजा की.इसके बाद बढ़ौनी रस्म निभाते हुए धान की फसल काटी.
चुनावी शोर से दूर खेतों के बीच सीएम भूपेश, देसी तकनीक से जांची धान की नमी - राहुल गांधी
CM Bhupesh amidst fields छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.इस बार सीएम भूपेश चुनावी शोर से दूर अपने गृहग्राम के खेतों में पहुंचे थे.जहां उन्होंने सपरिवार पूजा अर्चना की. Patan of Durg
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 25, 2023, 6:22 PM IST
|Updated : Nov 26, 2023, 7:54 AM IST
पुराने तरीके से जांची धान की गुणवत्ता :सीएम भूपेश ने धान की फसल काटने का शुभारंभ करने के बाद ब्यारा भी गए. जहां सीएम भूपेश ने ब्यारा में रखे धान की गुणवत्ता को परखने की कोशिश की. इस दौरान सीएम ने हाथों से धान को रगड़कर उसकी नमी को परखा. धान में नमी को परखने का ये पुराना तरीका है.जिसे सीएम भूपेश आज भी कायम रखे हुए हैं.पुराने समय में जब धान की नमी को जांचने के साधन नहीं थे,किसान इसी तरह से अपनी हथेलियों के बीच धान को रगड़कर उसमें मौजूद नमी का पता लगाते थे.आज उसी तरीके से सीएम ने अपने खेतों में उगे धान की नमी जांची.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि पिछली बार मैंने लोन नहीं लिया था.लेकिन इस बार कर्ज लेकर धान की पैदावार की है.इस बार मेरा भी लोन माफ होगा.
छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार बनने का दावा :सीएम भूपेश ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान ली थी.पिछली बार जितनी सीटें आईं थी इस बार उससे कहीं ज्यादा सीटें आएंगी.ये जीत भी बहुमत में होगी. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर बदला लेने की नीयत से नेशनल हेराल्ड मामले में कार्यवाई की गई है.