छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुशबू ने नीट परीक्षा में हासिल की सफलता, सीएम ने प्रोत्सहान राशि देकर बढ़ाया हौसला

पाटन के गोडपेंड्री की रहने वाली खुशबू ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर 1822 वां रैंक हासिल किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर खुशबू को बधाई दी.

Khushboo has achieved success in NEET exam
खुशबू को बधाई

By

Published : Nov 28, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:52 PM IST

दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीट की परीक्षा में सफलता पाने वाली छात्रा खुशबू कुर्रे को फोन कर बधाई दी है. खुशबू कुर्रे पाटन के गोडपेंड्री की रहने वाली है. खूशबू की इस सफलता पर खुद सीएम भूपेश बघेल ने फोन कर बधाई दी है. साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

सीएम ने प्रोत्सहान राशि देकर बढ़ाया हौसला

सीएम बघेल ने खुशबू की लगन की सराहना करते हुए उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप और 50 हजार रुपये की सहायता दी है. वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, सीएम के पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्री स्मिता बघेल ने खुशबू को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल के लिए खुशबू और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. खुशबू ने परिवार की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी और दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास कर ली. खुशबू को नीट परीक्षा में 1822 वां रैंक मिला है. वे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करेगी.

पढ़ें : त्तीसगढ़ राजभाखा दिवस: मैं दु करोड़ लोगन के मुंह म बसे मिठास आंव

मुक्तेश्वरी बघेल के हाथों खुशबू का सम्मान

खुशबू के पिता मैकेनिक का काम करते हैं. खुशबू के पिता ने कहा कि बेटी को बचपन से डॉक्टर बनाने का सपना था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हमेशा कतराते रहे. बेटी की मेहनत और लगन ने असंभव को भी संभव कर दिया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन करके बधाई दी है. साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के हाथों उनका सम्मान किया गया. खुशबू के पिता रमेश कुर्रे ने कहा कि वे अपनी मृत्यु के बाद अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करना चाहते हैं, ताकि अन्य बच्चे भी अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर सकें.

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details