Chhattisgarh Mahtari Cultural Promotion Scheme: चुनावी साल में आधी आबादी पर टिकी राजनीति, सीएम बघेल ने महिलाओं से जुड़ी नई योजना का किया ऐलान
Chhattisgarh Mahtari Cultural Promotion Scheme: सीएम भूपेश बघेल ने "छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना" लागू करने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ की माता छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रदेश की जनता पूजा करते हैं. इस घोषणा से कांग्रेस को सियासी लाभ मिल सकता है.
दुर्ग:दुर्ग में गुरुवार को आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना" लागू करने की घोषणा की. सीएम बघेल ने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप लगाया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ की जनता भावनात्मक रुप से छत्तीसगढ़ महतारी से जुड़ी हुई है. साल 2022 में भूपेश सरकार ने हर सरकारी दफ्तर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाने की पहले की थी. इसका सियासी फायदा भूपेश बघेल सरकार को हो सकता है.
छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना की घोषणा:दरअसल, जल्द ही प्रदशे में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बीच भूपेश बघेल फिर से सत्ता वापसी के लिए जनता को अपने पाले में करने की कोशिश में हैं. दुर्ग में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन के दौरान सीएम बघेल ने चुनावी हुंकार भरी. सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी के जरिए जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने का न सिर्फ प्रयास किया. बल्कि अपनी सरकार में छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान की बात कही. इस दौरान सीएम बघेल ने "छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन योजना" लागू करने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि, "सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन स्थलों को संवारने के लिए "छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना" लागू होगी. सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ये घोषणा की.
बीजेपी करती है छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला समृद्धि सम्मेलन के दौरान कहा कि, हमारी सरकार में छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मान दिया गया. हर जगह महतारी की तस्वीरें लगाई गई. अब बीजेपी को छत्तीसगढ़ महतारी की याद आई है. बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा के रथ की सीढी पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है." सीएम ने प्रदेश की महिलाओं के उत्थान की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि, "लैंगिक अनुपात में छत्तीसगढ़ आगे है."
छत्तीसगढ़ महतारी के बारे में जानिए :छत्तीसगढ़ महतारी यानी कि छत्तीसगढ़ की माता. छत्तीसगढ़ी महतारी हरे रंग की साड़ी पहने, धान की बाली लिए खड़ी लोगों को आशीर्वाद देती हैं. महतारी का पूरा शरीर गहनो से लदा है. छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पहले भले ही कम दिखती हो, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के हर सरकारी कार्यालयों में महतारी की तस्वीर या फिर प्रतिमा दिख जाती है. छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं इनसे जुड़ी हुई है. यही कारण है कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के जरिए भावनात्मक तरीके से जनता को अपने पाले में लेने के प्रयास में हैं.
बघेल का पूरा फोकस महिला वोटरों पर: बता दें कि दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में सीएम ने आधी आबादी के सामने चुनावी हुंकार भरी. इस बीच छत्तीसगढ़ महतारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर महिला वोटरों को अपने पाले में लेने का प्रयास किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. लगातार जनता के बीच जाकर सीएम बघेल अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल का पूरा फोकस महिला वोटरों को साधने में था.