छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कपड़ा व्यापारी ने रची खुद की मौत की साजिश, जानिए क्या है पूरा मामला - दुर्ग कुम्हारी पुलिस

दुर्ग में एक कपड़ा व्यापारी ने खुद की मौत की साजिश (cloth merchant plotted his own death in Durg) रची. पुलिस ने व्यापारी को रायपुर से पकड़ कर परिजनों को सौंप दिया है.

Textile merchant plotted his own death
कपड़ा व्यापारी ने रची खुद के मौत की साजिश

By

Published : Jul 7, 2022, 1:51 PM IST

दुर्ग:दुर्ग जिला में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कपड़ा व्यापारी ने खुद के मौत की साजिश रच डाली. जिसका खुलासा कर पुलिस ने व्यापारी को रायपुर से बरामद किया है. दरअसल जिले में कुम्हारी का कपड़ा व्यापारी प्रेम प्रसंग के कारण अपनी ही मौत की झूठी साजिश रचकर बिहार भाग गया (cloth merchant plotted his own death in Durg) था.

ये है पूरा मामला:इस विषय में कुम्हारी पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यापारी ने अपने बाइक और मोबाइल को खारुन नदी के पास छोड़ दिया था. ताकि लोगों को ये लगे की उसकी मौत हो चुकी है. उसके बाद ट्रेन से बिहार से वापस रायपुर आया था. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एक टीम को रायपुर के लिए रवाना किया गया. टीम ने कपड़ा व्यापारी के घर पर फोन कर मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर श्रीराम मंदिर चौक के पास से व्यापारी को पकड़ लिया और परिजनों को सौंपा दिया.

मौत की रची साजिश:बता दें कि चंदनडीह आमानाका रायपुर निवासी कपड़ा व्यापारी जय कुमार साहू की बाजार चौक कुम्हारी में दुकान है.एक सप्ताह पहले वो दुकान बंद कर के निकला था और अचानक लापता हो गया था. चार दिन पहले उसकी बाइक और मोबाइल खारुन नदी के किनारे मिली थी. पुलिस ने मौत की आशंका में गोताखोरों से खारुन नदी में उसकी तलाश भी करवाई थी. लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें:खुद अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले महेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लिया

पत्नी और प्रेमिका दोनो से था विवाद:जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जय कुमार साहू शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. उसके बावजूद उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस आधार पर पुलिस ने जांच को बढ़ाया और युवती से पूछताछ की तो पता चला कि युवती उससे रिश्ता नहीं रखना चाहती थी. लेकिन व्यापारी जय कुमार साहू उसे छोड़ना नहीं चाहता था. इसलिए उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने के लिए अपने ही मौत की झूठी साजिश रची और साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिहार चला गया. यह से वह नेपाल और कोलकाता भी गया था. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि व्यापारी जय कुमार साहू बिहार के पटना में है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम पटना के लिए रवाना हुई. लेकिन पुलिस के पटना पहुंचने से पहले व्यापारी साउथ बिहार से रायपुर आ गया था. व्यापारी के घर पर एक राहगीर के नंबर से संपर्क किया गया, जिसके बाद पुलिस रायपुर गई और वहां से व्यापारी को पकड़ लिया. पुलिस ने व्यापारी को परिजनों को सौंपा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details