छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : मजदूरी काटने से गुस्साए सफाईकर्मी, निगम के गेट पर लगाया कचरे का अंबार - ठेका प्रथा

समय पर वेतन ना मिलने और वेतन में कटौती होने की वजह से सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया.

वेतन में कटौती और भुगतान नहीं होने से नाराज सफाईकर्मियों ने भिलाई नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:13 PM IST

दुर्ग :वेतन में कटौती और भुगतान नहीं होने से नाराज सफाईकर्मियों ने भिलाई नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. इसके साध ही सफाईकर्मियों ने निगम के मैन गेट पर शहरभर का कचरा फेंककर जमकर नारेबाजी की. वहीं कामगारों के विरोध प्रदर्शन की वजह से जोन-3 की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.

समय पर वेतन ना मिलने और वेतन में कटौती होने की वजह से सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया.


7 दिनों की मजदूरी काटी
सफाईकर्मियों का कहना है कि, 'निगम की ओर से अधिकृत ठेकेदार ने सफाईकर्मियों के वेतन में 1 से 7 दिनों की मजदूरी काट ली है. 15 जुलाई को नगर पालिका निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में इसकी जानकारी भी दी गई थी'.


23 सफाईकर्मियों की काटी मजदूरी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, 'नगर निगम में 6 जोन शामिल हैं, जिसमें से 3 जोन के सफाईकर्मी विरोध में शामिल हुए हैं. विभिन्न वार्डों के 23 सफाईकर्मियों की मजदूरी काटी गई है, जिसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है'.


सफाईकर्मियों को नहीं दिए जा रहे संसाधन
निगम ने चार साल बाद सफाई कार्य का ठेका दिया है, लेकिन अब ये व्यवस्था भी विवादों के घिरते नजर आ रही है. ठेकेदार ने अब तक सफाईकर्मियों को दिए जाने वाले रेनकोट, गमबूट भी उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे नालियों की सफाई के दौरान बीमार होने का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details