छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में फिर से दौड़ेंगी सिटी बसें, महापौर नीरज पाल ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग और भिलाई शहरवासियों को एक बार फिर सिटी बसों की सुविधा मिलने लगेगी. भिलाई महापौर नीरज पाल (Bhilai Mayor Neeraj Pal) ने आठ बसों को दुर्ग स्टेशन के लिए रवाना किया. वहीं दो बसें रायपुर के लिए रवाना हुईं. जो कुम्हारी से रायपुर स्टेशन के बीच चलेंगी. बाकी की बसें कुम्हारी और कचांदूर रूट पर दौड़ेंगी. महापौर और निगम कमिश्नर का दावा है कि आने वाले दिनों में बसों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. City buses run again in Bhilai

City buses run again in Bhilai
भिलाई में फिर से दौड़ेंगी सिटी बसें

By

Published : Dec 15, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:37 PM IST

भिलाई में फिर से दौड़ेंगी सिटी बसें

भिलाई :कोरोना संक्रमण के बाद से शहर की बंद पड़ी सिटी बस सेवा आखिरकार शुरू कर दी गई. सुपेला बस डिपो ( Supela Bus Depot ) से गुरुवार को 8 बसों को रवाना किया गया. दुर्ग से कुम्हारी और रायपुर सहित चार रूट के लिए शुरूआती दिन 8 बसों को रवाना किया गया है. बताया जा रहा है जैसे जैसे बस अपडेट होंगी वैसे वैसे अन्य बसों को भी सड़क पर दौड़ाया जाएगा. गुरुवार को निगम के महापौर नीरज पाल (Bhilai Mayor Neeraj Pal ) ने इन बसों को हरी झंडी दिखा कर दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) रवाना किया. City buses run again in Bhilai

कितने समय से खड़ी थी बसें : आपको बता दें कि 24 मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से दुर्ग भिलाई में सिटी बसों के पहिए थम गए थे. उसके बाद से सिटी बसों को डिपो में ही खड़ा कर दिया गया. लगभग 32 महीने से शहर में सिटी बसें बंद पड़ी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद भी इनका संचालन शुरू नहीं किया. दो साल से डिपो में खड़ी होने के कारण ज्यादातर बसें कंडम हो गई थी.

कितनी बसों को चलाने की हुई थी घोषणा :इससे पहले दुर्ग जिला प्रशासन ने शहर में 69 सिटी बसों को संचालित करने का निर्णय लिया था. जिला प्रशासन ने जुलाई 2022 से सिटी बसों को 17 रूट पर चलाने की घोषणा की थी. जिला प्रशासन ने घोषणा तो कर दी लेकिन बसों की स्थिति के कारण तय समय पर यह संभव नहीं हो सका. अब दिसंबर माह में इन बसों को शुरू किया जा रहा है. गुरुवार को 8 बसों को हरी झंडी दिखाई गई. इन बसों को चार रूट में चलाने का निर्णय लिया गया है. Mayor Neeraj Pal showed the green signal

यह भी पढ़ें:दुर्ग में वंदे भारत पर पथराव, कोच का शीशा टूटा

Stones pelted on Vande Bharat देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव का मामला सामने आया है. इस पथराव से ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि जिस जगह पथराव हुआ. Vande Bharat Express वहां पर कोई यात्री नहीं बैठा था. पूरा मामला बुधवार शाम का है. जब वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर के ओर जा रही थी. इसी दौरान भिलाई नगर और पावर हाउस के बीच किसी असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी से एक्सप्रेस के E1 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. durg news update

कुम्हारी से रायपुर चलेगी दो बस :गुरुवार को शुरू हुई 8 बसों में दो बसें दुर्ग रेलवे स्टेशन से कुम्हारी तक चलेंगी. कुम्हारी से रायपुर रेलवे स्टेशन तक दो बसों को चलाया जाएगा. इसके अलावा दो बसों को पाटन और दो बसों को कचांदुर तक चलाया जाएगा. बताया जा रहा है डिपो में खराब बसों को बनाने का काम किया जा रहा है. जैसे जैसे बसें ठीक हो जाएंगी. उसके अनुसार उन्हें शुरू किया जाएगा. फिलहाल यह देखा जाएगा कि दो बसों के टाइमिंग में कितना अंतर होता है. दिन में कितने चक्कर लगा सकते हैं.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details