भिलाई :कोरोना संक्रमण के बाद से शहर की बंद पड़ी सिटी बस सेवा आखिरकार शुरू कर दी गई. सुपेला बस डिपो ( Supela Bus Depot ) से गुरुवार को 8 बसों को रवाना किया गया. दुर्ग से कुम्हारी और रायपुर सहित चार रूट के लिए शुरूआती दिन 8 बसों को रवाना किया गया है. बताया जा रहा है जैसे जैसे बस अपडेट होंगी वैसे वैसे अन्य बसों को भी सड़क पर दौड़ाया जाएगा. गुरुवार को निगम के महापौर नीरज पाल (Bhilai Mayor Neeraj Pal ) ने इन बसों को हरी झंडी दिखा कर दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) रवाना किया. City buses run again in Bhilai
कितने समय से खड़ी थी बसें : आपको बता दें कि 24 मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से दुर्ग भिलाई में सिटी बसों के पहिए थम गए थे. उसके बाद से सिटी बसों को डिपो में ही खड़ा कर दिया गया. लगभग 32 महीने से शहर में सिटी बसें बंद पड़ी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद भी इनका संचालन शुरू नहीं किया. दो साल से डिपो में खड़ी होने के कारण ज्यादातर बसें कंडम हो गई थी.
कितनी बसों को चलाने की हुई थी घोषणा :इससे पहले दुर्ग जिला प्रशासन ने शहर में 69 सिटी बसों को संचालित करने का निर्णय लिया था. जिला प्रशासन ने जुलाई 2022 से सिटी बसों को 17 रूट पर चलाने की घोषणा की थी. जिला प्रशासन ने घोषणा तो कर दी लेकिन बसों की स्थिति के कारण तय समय पर यह संभव नहीं हो सका. अब दिसंबर माह में इन बसों को शुरू किया जा रहा है. गुरुवार को 8 बसों को हरी झंडी दिखाई गई. इन बसों को चार रूट में चलाने का निर्णय लिया गया है. Mayor Neeraj Pal showed the green signal