दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के टीपीएल वर्कशॉप से 67 लाख रुपए से ज्यादा का 5 बंडल कॉपर केबल चोरों ने पार कर दिया था. मामले में CISF हेड कांस्टेबल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि में CISF के जवानों पर ही भिलाई इस्पात सयंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. लेकिन हेड कांस्टेबल एसके सैनिक ही चोरों से मिला हुआ था.
कॉपर केबल की कीमत 67 लाख रुपए
हेड कांस्टेबल एसके सैनिक, पेटी ठेकेदार राकेश सिंह और वाहन की व्यवस्था करने वाले दीपक गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकद भी जब्त किया गया है. CISF जवान से पूछताछ की जा रही है. स्टील प्लांट के अफसरों और पकड़े गए दूसरे लोगों से भी पुलिस जवाब-तलब कर रही है. पुलिस ने बताया कि 'चोरी किए गए कॉपर केबल की कीमत करीब 67 लाख रुपए से ज्यादा की है'.
पढ़ें :दुर्ग में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हत्या के बाद आरोपियों ने दरवाजे पर लिखा संदेश
उप प्रबंधक ने दर्ज कराई थी शिकायत
कॉपर केबल EOT क्रेन और DSL का सप्लाई इरेक्शन और कमीशनिंग का ठेका लेने वाली कंपनी हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का था. भिलाई स्टील प्लांट की साइट में पदस्थ कंपनी के उप प्रबंधक ने भट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.