दुर्ग : बहुचर्चित नान घोटाले में EOW ने कांकेर में पदस्थ उपलेखाधिकारी चिंतामणि (सीएम-जैसा कि इस मामले में उनके लिए 'कोड वर्ड' इस्तेमाल किया गया है) चंद्राकर को गिरफ्तार किया है. EOW ने शनिवार को दुर्ग से उन्हें हिरासत में लिया था, लेकिन इस पूरे मामले में एक नया पेंच सामने आया है. चिंतामणि की पत्नी ने गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कहा कि रविवार की सुबह चिंतामणि की पत्नी ने पद्मनाभपुर चौकी में पति की गुमशुदगी की लिखित शिकायत की थी. जांच में यह बात सामने आई है कि नान घोटले में शामिल चिंतामणि को EOW की टीम ने हिरासत में लिया है. शिकायत में पत्नी लता चंद्राकर ने लिखा है कि, 'शनिवार की सुबह अज्ञात लोगों ने मेरे पति को राजनांदगांव में मकान देखने के बहाने उन्हें लेकर गए. उसके बाद से वे घर नहीं गए. पुलिस ने चंद्राकर के परिजनों को EOW की टीम की ओर से गिरफ्तार करने की जानकारी दी है.