दुर्ग: प्राथमिक स्कूल के 26 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों में फूड पॉइजनिंग की आशंका (Apprehension of Food Poisoning) जताई जा रही है. जानकारी में सामने आई है कि स्कूल में गुड़ फल्ली की चिक्की (पापड़ी) बच्चों को खिलाई गई थी. जिसके बाद सभी 26 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें 18 बच्चों की हालात सामान्य बताई जा रही है, जबकि 8 बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
दुर्ग में फूड प्वाइजनिंग की आशंका के चलते 26 बच्चे बीमार, प्रधानाध्यापक सस्पेंड, गुड़ चिक्की खाने से हुए थे बीमार
प्राथमिक स्कूल के 26 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों में फूड पॉइजनिंग (Apprehension of Food Poisoning) की आशंका जताई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुे प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
फूड पॉइजनिंग के शिकार 26 बच्चे
बस्तर:फूड प्वॉइजनिंग से 13 लोग बीमार, नशीले पेय का किया था सेवन
तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चों में फूड पॉइजनिंग (Apprehension of Food Poisoning) की आशंका जताई जा रही है. मामला कोलिहापुरी सरकारी स्कूल का है. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुे प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.