दुर्ग:भिलाई से रायपुर के बीच एनएच-53 (NH-53) का बुरा हाला है. नेहरू नगर से कुम्हारी तक बन रहे ओवर ब्रिज को लेकर फोरलेन पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं. इसके चलते कई वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं. नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों (Potholes On National Highway) से निजात पाने के लिए बच्चों ने मुख्य मार्ग पर रंगोली और पेंटिंग ( Rangoli and Painting ) बनाकर अनोखा प्रदर्शन किया.
नेशनल हाईवे-53 का बुरा हाल
नेशनल हाईवे-53 पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से रोज हादसे हो रहे हैं. कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं. इस खस्ताहाल रोड की चपेट में अक्सर दो पहिया वाहन चालक आ रहे हैं. क्योंकि गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन सवार अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं. लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भिलाई नगर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राकेश सेन लगातार 3 दिनों से अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नींद खोलने के लिए नेशनल हाईवे-53 पर बच्चों द्वारा रंगोली और पेंटिंग बनाई गई.