दुर्ग : छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के पाटन पहुंचे. सीएम पाटन के रानी तराई रोड में स्थित आदर्श गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री पाटन में करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. बता दें कि हरेली लोकपर्व के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह रायपुर में हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को दी है.
गोधन न्याय योजना की होगी शुरुआत मुख्यमंत्री पाटन में पुलिस थाना भवन का भी लोकापर्ण किया,पाटन में चार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सीएम सबसे पहले भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए इसके बाद सीएम ने अपने गृह क्षेत्र में गोधन न्याय योजना को हरी झंडी दिखाई.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत
क्या है गोधन न्याय योजना
'गोधन न्याय योजना' छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की प्रदेश सरकार की एक नई योजना है. भूपेश बघेल सरकार इसकी शुरुआत 20 जुलाई को हरेली पर्व से कर रही है. इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांव में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2 हजार 408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की जा रही है. इसके साथ ही योजना के तहत धीरे-धीरे सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा कर गोबर खरीदी शुरू की जाएगी.