छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने जब ब्लैक बोर्ड पर लिखा ये स्लोगन, गदगद हो गए नन्हे मुन्ने देश के सिपाही - सीएम भूपेश बघेल का जामगांव में संबोधन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर पाटन ब्लॉक के जामगांव आर पहुंचे. जहां सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ पढ़ाई की.

chief-minister-bhupesh-baghel-studies-with-children-at-jamgaon-anganwadi-center-in-durg
सीएम बघेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से पूछे सवालों के जवाब

By

Published : Nov 9, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 9:34 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर पाटन ब्लॉक के जामगांव आर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी समाज के हर वर्ग के सहयोग से सरकार ने लोककल्याण के काम को जारी रखा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखा. मनरेगा के कार्य में हम अग्रणी रहे और 100 दिन रोजगार देने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर रहे हैं. इन तीनों योजनाओं के माध्यम से कोरोना से आर्थिक दुष्प्रभाव को कम करने में मदद मिली.

सीएम बघेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से पूछे सवालों के जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त ऐसे समय में दी गई, जब किसानों को खेती-किसानी के लिए राशि की जरूरत थी. गोधन न्याय योजना से कृषि के साथ पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आय में इजाफा होगा. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में भी अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा. छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंच रहा है.

सीएम बघेल ने जामगांव आंगनबाड़ी केंद्र में की पढ़ाई

पाटन में जनता से रूबरू हुए CM भूपेश बघेल, बोले- मरवाही उपचुनाव 30 हजार वोट से जीतेंगे

सीएम बघेल ने की पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और इस कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका रही. कड़ी धूप में संक्रमण का खतरा होने पर भी ये अपने कर्तव्य में जुटे रहे. बाहर से आने वाले 7 लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन रखने की व्यवस्था की. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से मांग आती है. इनका परीक्षण कर स्थापना की कार्रवाई की जाएगी. इसमें कुछ समय लग सकता है, तब तक के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट रूट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगी. इसमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ होंगे. साथ ही विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी मौके पर ही हो सकेंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने ब्लैक बोर्ड पर लिखा स्लोगन

अर्नब गोस्वामी लेनदेन के मामले में हुए गिरफ्तार: सीएम भूपेश बघेल

पाटन में 101 आंगनबाड़ी केन्द्रों के रेनोवेशन के बाद लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामगांव आर में आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान वहां बच्चों से रूबरु हुए. आंगनबाड़ी केन्द्र के ब्लैक बोर्ड में मुख्यमंत्री ने ऊना संदेश के रूप में बोर्ड पर 'बच्चे सबसे अच्छे' लिखकर उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री बघेल ने निरीक्षण के दौरान इस आंगनबाड़ी केन्द्र की तारीफ भी की. मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में 101 आंगनबाड़ी केन्द्रों के रेनोवेशन के बाद लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ऑडियो विजुअल की सुविधा वाले इस केंद्र में बच्चों को कल्पनाशीलता विकसित करने सहित खेल-खेल में सीखने में काफी मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों से प्रश्न भी पूछे. आंगनबाड़ी की दीवारें पशु-पक्षियों के सुंदर तस्वीरों से सजी थी. मुख्यमंत्री एक-एक कर इनके बारे में पूछते रहे और बच्चे उत्साह से जवाब देते रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी वह पहली जगह होती है, जहां बच्चे पहली बार देर तक रुकते हैं. सीएम ने कहा कि यह केन्द्र सुंदर हो, सुविधापूर्ण हो, मनोरंजक हो तो बच्चों को बहुत अच्छा लगता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भी भेंट की.

Last Updated : Nov 9, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details