छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना से लड़ने के लिए सीएम ने दिए 75 लाख, विधायक ने रखी थी बात - Corona growing in the Durg

दुर्ग में कोरोना से लड़ने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई और रिसाली निगम को लाखों रुपये का फंड दिया है.

MLA Devendra Yadav
विधायक देवेंद्र यादव

By

Published : Apr 13, 2021, 9:46 AM IST

दुर्ग/भिलाईःकोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले में रायपुर के बाद दुर्ग जिला हॉटस्पॉट बना हुआ है. भिलाई में सबसे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने हॉटस्पॉट बनकर उभरे दुर्ग-भिलाई पर विशेष नजर रखी हुई है.

सोमवार को भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी अपनी निधि से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी दी है. राशि आवंटन के लिए उन्होंने जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को पत्र जारी कर दिया है.

विधायक निधि से 10 लाख की मंजूरी

भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भिलाई नगर क्षेत्रांतर्गत कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन सप्लाई कराया जाना बहुत जरूरी है. इसके लिए विधायक निधि वर्ष-2021-22 से राशि 10 लाख रुपये अनुसंशित है. गौरतलब है कि भिलाई के विभिन्न इलाके इस वक्त कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो चुके हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधायकों और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड 19 के बारे में चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई निगम को कोविड 19 से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये के फंड की मंजूरी दी है. साथ ही रिसाली को भी 25 लाख रुपये की मंजूरी दी है. इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने संबंधित निकायों को आदेश जारी कर दिया है.

कोरबा के रामपुर में कोरोना के 5 मरीज मिलने के बाद भी लापरवाह नजर आए लोग

सीएम से चर्चा के बाद मिली राशि

कोरोना से लड़ने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई और रिसाली निगम को लाखों रुपये का फंड दिया है. ये राशि भिलाई और रिसाली को तब मिली, जब विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए जो समस्याएं आ रही थीं, उससे मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details