दुर्ग: कोरोना ने कलाकारों की जिंदगी मुश्किल कर दी है. सिनेमाघर बंद होने, फिल्में और स्टेज शो न होने की वजह से आर्टिस्ट्स के सामने पेट पालने की समस्या खड़ी हो गई है. छॉलीवुड से अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार कोरोना काल में एक्टिंग छोड़कर दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक कलाकार दुर्ग के बाजारों में कपड़ा बेचती नजर आ रही हैं. इनका नाम है उपासना वैष्णव. उपासना ने छॉलीवुड की कई फिल्मों शानदार अभिनय कर लोगों का दिल जीता है.
कपड़ा बेचने को मजबूर छॉलीवुड अभिनेत्री छत्तीसगढ़ की मशहूर कलाकार उपासना वैष्णव आज परिवार के पालन-पोषण के लिए फिल्मों की शूटिंग की जगह सड़कों पर कपड़े बेच रही हैं. दुर्ग की रहने वाली उपासना वैष्णव सिकोलाभाठा के सब्जी मंडी में कपड़ा का स्टॉल लगाकर अपना घर चला रही हैं. उपासना के साथ कपड़े के व्यवसाय में उनके पति, बेटा और भतीजा हाथ बंटा रहे हैं. उपासना वैष्णव ने करीब 190 से ज्यादा छॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. 8 महीने से कोरोना संकट के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद है. ऐसे में ये कलाकार अब सड़क पर कपड़े बेचने को मजबूर है.
छॉलीवुड में 25 सालों से कर रही काम
छॉलीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव ने ETV भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वे छॉलीवुड में 25 सालों से काम रही है. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने की वजह से अपना परिवार चलाने के लिए कपड़े का स्टॉल लगाकर कपड़े बेचने का काम कर रही है. पति की तबीयत खराब होने के कारण वे किसी काम में नहीं जाते. घर का जो भी खर्च है उनके अभिनय से चलता है. घर-परिवार चलाने के लिए सड़कों पर कपड़ा बेच रही हूं.
पढ़ें-SPECIAL: दर्द में भी कम नहीं हुई लोक कलाकारों की गले की मिठास, आधुनिकता और उपेक्षा ने किया मायूस
सरकार ने नहीं की कलाकारों की मदद
उपासना वैष्णव ने बताया कि कोरोना काल में उनकी ही नहीं हर कलाकारों की स्थिति ऐसी है. राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ सहयोग कर रही है. लेकिन कलाकारों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाया है. सरकार कलाकारों की मदद करती तो वे आज सड़कों पर बैठकर कपड़ा नहीं बेचते. उपासना वैष्णव ने यह भी कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. छॉलीवुड में अभिनय के बाद कपड़ा बेचने से मुझे किसी प्रकार की शर्म नहीं है.
कपड़ा बेचने को मजबूर छॉलीवुड कलाकार पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना काल कलाकारों की जिंदगी का सबसे मुश्किल समय- तीजन बाई
भूपेश सरकार से मिला सिर्फ आश्वासन
एक्ट्रेस ने कहा कि दुख इस बात का है कि उनके पास पैसा या सरकारी मदद होती तो वे स्टॉल के बजाए बड़ी जगहों पर दुकान संचालित कर पाती. उपासना वैष्णव ने कहा कि कलाकारों की समस्या राज्य सरकार के सामने रखी जा चुकी है. लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. कलाकारों के लिए सरकार ने अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: 'मोर छंइया भुंइया' के 20 साल पूरे, अनुज शर्मा ने साझा किए कई किस्से
कलाकारों को रोजगार देने की मांग
फिल्म डायरेक्टर मनोज वर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अब तक फिल्मों की शुटिंग शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से फिल्मों पर निर्भर कलाकारों की माली हालत बिगड़ चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना की वजह से सिनेमाघर तो बंद है ही, कलाकारों को कार्यक्रम करने की भी इजाजत नहीं दी है. जिससे इन आर्टिस्ट की हालत और खराब हो गई है. एक्ट्रेस उपासना वैष्णव ने राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में छोटे कलाकारों को रोजगार देने की पहल की जाए, जिससे उनकी आर्थिक समस्या दूर हो सके.