छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग का अलर्ट, 4 से 7 दिसंबर के बीच दिखेगा असर
Cyclone Michaung छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने 4 से 7 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है. Heavy Rain alert due to cyclone michaung in CG
रायपुर:चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. मिचोंग तूफान की वजह से प्रदेश का मौसम बदल गया है. रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही हल्के बादल भी छाए हुए हैं.
क्या है मिचोंग तूफान? : रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक मिचोंग चक्रवाती तूफान दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसकी तीव्रता 5 दिसंबर को और भी बढ़ जाएगी. इस तूफान का प्रभाव प्रदेश में 4 से 7 दिसंबर तक देखने को मिलेगा. इसका ज्यादा असर दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना रायपुर मौसम विभाग ने जताई है.
"चक्रवाती तूफान मिचोंग दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मौजूद है. तूफान की तीव्रता 5 दिसंबर को बढ़ जाएगी. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी कि बस्तर संभाग और उससे लगे हुए जिलों में देखने को मिल सकता है. सोमवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ने की संभावना है." - जनक राम साहू, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया.