छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, दुर्ग और बलौदाबाजार में मतदाताओं ने की जमकर वोटिंग - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

Chhattisgarh Second phase voting completed छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. दुर्ग जिले में 70 फीसद के आसपास वोटिंग हुई. वहीं, बलौदाबाजार में भी 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराया गया.

Chhattisgarh Second phase voting completed
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 11:11 PM IST

दुर्ग में मतदाताओं ने की जमकर वोटिंग

दुर्ग/बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न गया है, दुर्ग और बलौदाबाजार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया है. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. हर पोलिंग बूथ में वोटर्स सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे थे. सभी वर्ग के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया.

दुर्ग में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न:दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला, बुजुर्ग, युवा वर्ग के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. जिले में 65.07 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है. जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में 75.54 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 69.00 प्रतिशत, दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में 62.80 प्रतिशत, भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में 63.54, वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में 53.00 प्रतिशत और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 67.77 प्रतिशत वोटिंग शाम 5 बजे तक हुई.

जंगल की पदयात्रा, फिर हिलोर मारती लहरों पर नाव का सफर, तब राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र लोकतंत्र में देते हैं आहुति
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ?
छत्तीसगढ़ में मतदान हुआ संपन्न, रंग लाई चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
बलौदाबाजार में मतदाताओं ने की जमकर वोटिंग

बलौदा बाजार में 70 फीसद से अधिक हुआ मतदान:बलौदा बाजार जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया गया. शाम 5 बजे तक जिले में 70 फीसद से अधिक मतदान कराया गया. जिले में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई थी. शाम 5 बजे के बाद मतदान जारी रही. बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 67.19 प्रतिशत, बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में 72 प्रतिशत और भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 74.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले के सभी पोलिंग बूथों में हर वर्ग के मतदाताओं के अनुसार व्यवस्था की गई थी. साथ ही हर पोलिंग बूथ पर सेल्फी जोन भी बनाया गया था. लोगों ने वोटिंग के बाद सेल्फी लिए. जिले के संगवारी मतदान केन्द्र में महिला वोटरों का खास उत्साह देखने को मिला. साथ ही युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में साथ ही महिला वोटर्स ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details