दुर्ग: दुर्ग मेंसोमवार से विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी पांच दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सभी कार्यालय बंद करने की तैयारी चल रही है. आंदोलन को लेकर सभी कर्मचारी संघ एकजुट हैं. हड़ताल के कारण एक सप्ताह तक शासकीय दफ्तरों में कामकाज प्रभावित होने की संभावना (Five day strike of government employees in Chhattisgarh) है.
अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों से किया जा रहा संपर्क: केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसद मंहगाई भत्ता डीए और सातवें वेतन में एचआरए के मुद्दे पर हड़ताल की जा रही है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कलम बंद, काम बंद हड़ताल के तीसरे चरण में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी अधिकारियों से मुलाकात कर हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया जा रहा है. तहसील स्तर पर भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों से संपर्क किया जा रहा है.
भराए जा रहे सामूहिक अवकाश के आवेदन:फेडरेशन के पदाधिकारी रणनीति बना कर काम कर रहे हैं. इसके तहत आंदोलन को सफल बनाने को सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश के आवेदन भी भराए जा रहे हैं. फेडरेशन के पदाधिकारियों के मुताबिक हिन्दी भवन के सामने 25 जुलाई से सभी कर्मचारी अधिकारी सरकारी कामकाज को ठप कर धरना प्रदर्शन करेंगे.