दुर्ग: भिलाई में केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मंहगाई भत्ता और एचआरए देने की मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी से लेकर अधिकारी बड़े आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं. कर्मचारियों ने पहले ही 25 से 29 जुलाई तक आंदोलन करने की घोषणा की है. दुर्ग में भी 5000 से ज्यादा शिक्षकों ने हड़ताल करने का मन बना लिया है.
छत्तीसगढ़ शिक्षाविभाग अधिकारी कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर सोमवार से रहेंगे सभी हड़ताल पर: शिक्षाविभाग के अधिकारी कर्मचारी सोमवार को दुर्ग के गांधी भवन के पास आंदोलन के लिए एकजुट होंगे. दुर्ग जिले में कल से पांच दिवसीय हड़ताल शुरू होगा. शिक्षक और अधिकारियों का महंगाई भत्ता और एचआरए बढ़ाने की मांग की जा रही है. आंदोलन का असर पूरे 9 दिनों तक देखने को मिल सकता है. पूरे प्रदेशभर में 53 विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे.
छुट्टी से बच्चों को नुकसान: बता दें कि प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित कलेक्टरेट, तहसील, निगम, राजस्व, आरटीओ, वन विभाग जैसे कई विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. इस आंदोलन से सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. टीचर्स से लेकर प्रधानपाठक, प्राचार्य सब हड़ताल में शामिल होंगे. आंदोलन के चलते 5 दिन की छुट्टी से बच्चों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का हल्लाबोल, जानिए कब से सरकारी कामकाज रहेगा ठप
अपने हक के लिए लड़ रहे कर्मचारी: इस विषय में छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष राजेश चटर्जी ने बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक सभी 25 जुलाई से पांच दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान हर विभाग में तालाबंदी की स्थिति हो जाएगी. ये सभी अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें नियमानुसार जो भत्ता मिलना चाहिए था, सरकार ने उसे भी रोक दिया.