दुर्ग:भिलाई चरौदा नगर निगम के सभापति विजय जैन की तीन गाड़ियों को पुलिस ने उनके घर के सामने से जब्त कर लिया. क्रेन के सहारे तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया. जिसके बाद सभापति और पुलिस के बीच झड़प जैसी स्थिति निर्मित हो गई. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि विजय जैन की तीन-तीन गाड़ियां उनके घर के सामने सड़क पर खड़ी रहती है. इस वजह से दूसरी गाड़ियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी.
पुलिस ने विजय जैन के परिवार से गाड़ियों को हटाने के लिए अनुरोध किया, लेकिन उन लोगों ने जब गाड़ियां नहीं हटाई तो पुलिस ने उनकी तीनों गाड़ियों को क्रेन के सहारे जब्त कर लिया. वहीं सभापति विजय जैन वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि शहर में जगह-जगह आपराधिक मामले हो रहे हैं, पुलिस उनमें कार्रवाई नहीं करती और गाड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंच गई.
चरौदा नगर निगम सभापति और पुलिसकर्मी के बीच बहस लगातार पुलिस को मिल रही थी शिकायतें
भिलाई चरौदा के सभापति विजय जैन पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु के करीबी समर्थक हैं. वहीं यातायात विभाग के डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि भिलाई-3 के बाजार चौक से लोगों की लगातार शिकायत आ रही थी कि विजय जैन के घर के सामने उनकी गाड़ियां प्रतिदिन सड़क पर खड़ी रहती है, जिससे वहां के रहवासियों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है.
पढ़ें- नहीं तोड़ा जाएगा स्काईवॉक, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी- सत्यनारायण शर्मा
इसकी शिकायत मिलने पर जब पुलिस वहां गई, तो वहां कई लोगों की गाड़ियां घर के सामने खड़ी थी, पुलिस ने लोगों से घर के सामने रोड पर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए कहा गया. जहां से कई लोगों ने अपनी गाड़ियों को हटा लिया, लेकिन विजय जैन सहित दो तीन लोगों ने अपनी गाड़ियों को नहीं हटाया. सभापति जैन के परिवार ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया तो यातायात पुलिस और भिलाई-3 थाना पुलिस ने उनकी गाड़ियों को क्रेन से उठवा कर जब्त कर चालानी कार्रवाई की. इस वायरल वीडियो की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.