भिलाई:शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन का आयोजन 25 अप्रैल से एक मई तक भिलाई में किया गया. भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में ये कथा आयोजित की गई. जिसमें भारी तादाद में शिव भक्त कथा सुनने पहुंचे. इस बीच शिव महापुराण कथा सुनने आए कई महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है.
कई महिला हुई चेन स्नेचिंग का शिकार: चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिलाओं ने थाना भिलाई नगर में केस दर्ज कराया है. उमरपोटी गांव की गायत्री देवी गोयल ने चेन स्नेचिंग की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, रुआंबान्धा निवासी फूलबाई पटेल ने भी चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 26 अप्रैल की दोपहर वो पंडाल गई थी. जहां वो चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.