दुर्ग :दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए. दुर्ग में पाटन, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण मानस भवन और पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और साइंस कॉलेज में भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया गया.इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मतदान दलों को शुभकामनाएं दी हैं.
मतदान दलों को दी गई शुभकामनाएं :जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है.वहीं कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि कोशिश की गई है कि सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर्स को अच्छी सुविधाएं मिले. उन्हें बहुत लंबी कतार में खड़ा न होना पड़े. छाया, पानी, शौचालय की व्यवस्था उन्हें मिल सके. जो पोलिंग टीम केंद्र पर भेजी जा रही है उनके रात रूकने के लिए अच्छा माहौल हो, उनको असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान दिया गया है.