छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग जिले के मतदान दलों को किया गया रवाना, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील - शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील

CG Election 2023 लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दुर्ग जिले के 1485 मतदान केन्द्रों के लिए दुर्ग के मानस भवन,पॉलीटेक्निक कॉलेज और साइंस कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण किया गया.Polling parties of Durg district

CG  Election 2023
दुर्ग जिले के मतदान दलों को किया गया रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 5:29 PM IST

दुर्ग जिले के मतदान दलों को किया गया रवाना

दुर्ग :दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए. दुर्ग में पाटन, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण मानस भवन और पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा और साइंस कॉलेज में भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया गया.इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मतदान दलों को शुभकामनाएं दी हैं.

मतदान दलों को दी गई शुभकामनाएं :जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है.वहीं कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि कोशिश की गई है कि सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर्स को अच्छी सुविधाएं मिले. उन्हें बहुत लंबी कतार में खड़ा न होना पड़े. छाया, पानी, शौचालय की व्यवस्था उन्हें मिल सके. जो पोलिंग टीम केंद्र पर भेजी जा रही है उनके रात रूकने के लिए अच्छा माहौल हो, उनको असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान दिया गया है.

''पुलिस टीम और पैरामिलिट्री फोर्सेस भी जिले के सभी 1485 पोलिंग स्टेशंस पर पर्याप्त मात्रा में लगाई गईं हैं. 735 पोलिंग स्टेशन पर हमारी लाइव वेब-कास्टिंग चल रही है. जिसे इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया के भी माध्यम से देखा जा सकता है. स्टेट इलेक्शन ऑफिस और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से भी मतदान केंद्रों को देखा-सुना जा सकेगा.''- पुष्पेंद्र मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी

वोटिंग से पहले छ्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट, रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जशपुर में मतदान दल हुआ एक्टिव
Ramdayal Uike Caught With Cash भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये के साथ पकड़ा, वोट के बदले नोट बांटने का आरोप
Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण

जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी :दो संवेदनशील तथा कानून व्यवस्था के अनुसार 385 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इन सभी की लाइव मॉनिटरिंग इलेक्शन ऑफिस कर रहा है.वहीं सुरक्षा के लिहाज के पुलिस और आर्मी के जवानों की तैनाती भी की गई है. मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिले में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 30 कंपनियां भी तैनात रहेंगी. साथ ही 55 पेट्रोलिंग पार्टी शहर का निरीक्षण करेंगी. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details