Deepak Baij And Amit Jogi Clash: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं को दिलाई शपथ, अमित जोगी के आरोपों पर कहा "कुएं का मेंढक बनकर न करें राजनीति"
Deepak Baij And Amit Jogi Clash दुर्ग में कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया. पीसीसी चीफ दीपक बैज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस शिविर में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया. अमित जोगी ने बघेल सरकार में आदिवासियों की स्थिति की बदहाली का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बघेल सरकार आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है. इस पर दीपक बैज ने कहा कि अमित जोगी को बस्तर में जाकर बघेल सरकार के कार्यों को देखना चाहिए. उन्हें कुएं का मेंढक बनकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. Cg Election 2023, Bastar Tribals Issue
दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. दुर्ग भिलाई में विधानसभा की 6 सीटें हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों की ओर से इस सीट के सियासी समीकरण को साधने की कोशिश की जा रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दुर्ग में कांग्रेस के संकल्प शिविर में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इसके बाद दीपक बैज ने अमित जोगी पर करारा प्रहार किया. अमित जोगी ने बघेल सरकार पर बस्तर में आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया था. इस पर दीपक बैज ने कहा कि उन्हें कुएं का मेंढक बनकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
अमित जोगी पर दीपक बैज का हमला: इस दौरान उन्होंने अमित जोगी के उस बयान पर हमला किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है. दीपक बैज ने अमित जोगी को बस्तर जाकर बघेल सरकार के कामों को देखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि" अमित जोगी घर में बैठकर कुएं की मेंढक के जैसे राजनीति न करें. "
"अमित जोगी को बस्तर चलना चाहिए. बस्तर का डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री देखना चाहिए. बस्तर का अस्पताल देखना चाहिए. बस्तर का स्कूल देखना चाहिए. बस्तर का इमली प्रोसेसिंग प्लांट देखना चाहिए. बस्तर की सड़कें देखना चाहिए. वहां के युवाओं को और माताओं बहनों को कैसे रोजगार मिला. यह देखना चाहिए. कुएं का मेंढक बनकर घर में बैठकर राजनीति करना सही नहीं है. हमारी सरकार ने आदिवासियों के लिए बेहतर कार्य किया है":-दीपक बैज, पीसीसी चीफ
दुर्ग के गढ़ को साधने की कोशिश: दीपक बैज ने दुर्ग के गढ़ को साधने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. उन्होंने दुर्ग की तीन विधानसभा सीटों के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया. सबसे पहले वैशाली, फिर भिलाई और फिर दुर्ग में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इन तीनों शिविरों के आयोजन में वह शामिल हुए. इस मौके पर दीपक बैज ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को गिनाया.
"बघेल सरकार ने पौने पांच साल में जो कल्याणकारी नीति बनाई है. उसके बारे में जनता को बताना है. आप जनता के बीच जाकर उन योजनाओं को गिनाइए. चुनाव के दौरान पार्टी का घोषित प्रत्याशी कोई भी हो उसे एक जुट होकर जीत दिलाने का काम करें. सीएम भूपेश बघेल इस शिविर में शामिल होने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से वह इस संकल्प शिविर में शामिल नहीं हो पाए"- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
75 प्लस सीट जीतने का किया दावा: दीपक बैज ने इस मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि "हमारी पार्टी इस बार 75 प्लस सीटें जीतेगी. साल 2018 के पैटर्न पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. जिस तरह से कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसी तरह इस बार भी जीत हासिल करेंगे.कार्यकर्ताओ के बल पर 75 से अधिक सीटों पर हम चुनाव भी जीतेंगे "
दीपक बैज के अमित जोगी पर पलटवार के बाद जेसीसीजे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर अमित जोगी, दीपक बैज को क्या जवाब देते हैं.