रायपुर:पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर अब सबकी नजर है. जनता नतीजों से पहले अब एग्जिट पोल के जरिए ये जानना चाहती है कि चुनाव के नतीजे अब किस करवट बैठने वाले हैं. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी नेता दया सिंह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है. महिला वोटरों के उत्साह से बीजेपी पूरी तरह से कंफर्म है कि, वो जीत रही है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है, और कमल को अपना निशान बनाया है.
एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार:तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही पांच राज्यों का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से लेकर 50 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. भारतीय जनता पार्टी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. बाकी अन्य को 1 से लेकर 5 सीटें एक्सिस इंडिया ने दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. जबकी बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने पहले ही छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया था. कांग्रेस के दावों को एग्जिट पोल से बल मिला है.
आ गया एग्जिट पोल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल में कांग्रेस से पीछे है. इंडिया टुडे और माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो एमपी में बीजेपी को 106 से लेकर 116 सीटें तक मिल सकती हैं. कांग्रेस को 111 सीटों से लेकर 121 सीटें तक मिल सकती हैं. बाकी को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. राजस्थान को लेकर जन की बात ने भी अपना एग्जिट पोल किया है. जन की बात के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 100 से लेकर 122 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस को 62 से लेकर 85 सीटें जीतने का अनुमान जताया है.
छत्तीसगढ़ के लिए न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल
- BJP - 33
- INC - 57
- OTHERS - 0
छत्तीसगढ़ के लिए TV 9 का एग्जिट पोल
- BJP - 35-45
- INC - 40-50
- OTHERS - 3
छत्तीसगढ़ के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एग्जिट पोल
- BJP - 30-40
- INC - 46-56
- OTHERS - 3-5