दुर्ग/भिलाई: दुर्ग के टोल प्लाजा में अवैध वसूली का मामला फिर एक बार चर्चा में है. दुर्ग राजनांदगांव बाईपास पर सीजी-07 की निजी कारों को टोल फ्री करने की मांग उठी थी. मामले को लकेर कांग्रेस ने पिछले दिनों जोरदार प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इसके बावजूद नया पैंतरा अपना कर वसूली करने का आरोप लगाया जा रहा है.
फिर से पुरानी व्यवस्था लागू: टोल प्लाजा प्रबंधन ने सीजी 07 की गाड़ियों को टोल फ्री कर दिया था, लेकिन अब फिर से पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत सीजी 07 की गाड़ियों के लिए 150 रुपये लेकर मासिक पास जारी किया जा रहा है. इसके लिए टोल नाके पर एक काउंटर भी स्थापित किया गया है. मासिक पास के लिए वाहन मालिकों को अपने वाहन के दस्तावेज और आधार कार्ड की कॉपी लेकर बुलाया जा रहा है.