छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में स्ट्रांग रूम के बाहर लगाया गया सीसीटीवी, चुनाव आयोग ने क्यों सुनी बीजेपी की शिकायत

cctv installed outside the strong room in Durg दुर्ग में स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था नतीजों की गिनती से पहले और कड़ी कर दी गई. दुर्ग में काउंटिंग का काम श्री शंकराचार्य कॉलेज में किया गया है. काउंटिंग के मद्देनजर इलाके के आस पास धारा 144 लागू रहेगी. कॉलेज में सभी 6 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना की जाएगी. BJP had filed a complaint

cctv installed outside the strong room
दुर्ग स्ट्रांग रुम के बाहर लगा सीसीटीवी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:27 PM IST

दुर्ग: तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनाव आयोग के मुताबिक दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर हुई मतगणना की गिनती, श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में होगी. सुरक्षा के लिहाज से आयोग ने थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतों की गिनती का काम 14 टेबल पर किया जाएगा. हर टेबल पर एक सुपरवाइजर और एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहेगा. चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग के दौरान माइक्रोऑब्जर्वर भी होंगे.

मतगणना के दिन ड्राय डे:चुनाव आयोग की मानें तो डाक मत्रपत्रों को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट का होगा एक साधारण डाक मतपत्र का. दोनों की गिनती के लिए अलग अलग मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. जहां पर वोटों की गिनती होगी उसके 300 मीटर के एरिया में प्रतिबंध रहेगा. 3 दिसंबर को चुनाव आयोग के निर्देश पर ड्राय डे भी घोषित किया गया है.

बीजेपी की शिकायत पर लगा सीसीटीवी: जिला उप निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने बुधवार को डाक मत पत्रों की सुरक्षा को चाक चौबंद नहीं बताया था. चुनाव आयोग की तैयारियों को भी नाकाफी बताया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए. आयोग की ओर से मतगणना स्थल पर अतिरक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए. काउंटिंग स्थल पर सीसीटीवी भी लगाया गया.

पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी में कांटे की टक्कर
पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव पर भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता की आस
स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का धरना, कांग्रेस पर गड़बड़ी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details