CBI Raids Bhilai 3 Railway PP Yard: भिलाई 3 में रेलवे के पीपी यार्ड में CBI का छापा, 10 घंटे दस्तावेज खंगालने के बाद दफ्तर किया सील - CBI raid in Bhilai
CBI Raids Bhilai 3 Railway PP Yard भिलाई 3 में सीबीआई ने रेलवे के पीपी यार्ड में दबिश दी. सुबह से लेकर रात तक सीबीआई अधिकारियों ने कार्रवाई की. टीम आज भी पहुंचकर अपनी जांच आगे बढ़ाएगी. CBI raid in Bhilai
भिलाई\दुर्ग: भिलाई-3 में सीबीआई ने छापा मारा है. पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड मे बुधवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी. टीम ने 10 घंटे तक सभी रिकॉर्ड खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां के दफ्तर को सील कर दिया है.
भिलाई 3 रेलवे यार्ड में सीबीआई की दबिश: बुधवार को रेलवे यार्ड में सीबीआई की 3 सदस्यों की टीम पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने के लिए मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ शुरू की. सीबीआई के अधिकारियों ने पीपी यार्ड के साइट इंचार्ज के दफ्तर व दूसरे कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला.
सुबह से रात तक चली छापेमारी: सुबह से लेकर देर रात तक टीम पीपी यार्ड में मौजूद रही. यहां के इंचार्ज छुट्टी पर थे, इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में मातहत अधिकारियों के सामने दस्तावेज खंगाले जाते रहे. इसके साथ साथ दूसरे अधिकारियों से भी पूछताछ की. इस दौरान कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई. लगभग 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने ऑफिस सील कर दिया और वापस लौट गए.
आज फिर रेलवे यार्ड पहुंचेगी सीबीआई: कहा जा रहा है कि गुरुवार को फिर से सीबीआई की टीम भिलाई 3 के रेलवे यार्ड पहुंचेगी और अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी.