दुर्ग:एक संगठन के लोगों ने सोमवार की रातभिलाई के चरोदा से महाराष्ट्र की ओर जा रहे मवेशी तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए ट्रक में 20 ज्यादा मवेशी मिले हैं. ट्रक में सवार 2 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. वहीं एक आरोपी भागते समय पुल से नीचे गिर गया और जख्मी हो गया. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मोहन नगर पुलिस ने मवेशियों को गौशाला पहुंचाने के साथ ही ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
संगठन के सदस्य को सूचना मिली थी कि, भिलाई क्षेत्र से एक वाहन में मवेशियों की तस्करी हो रही है, जिसपर संगठन का सदस्य ने अपने अन्य साथियों के साथ देर रात को ट्रक का पीछा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने पर उन लोगों ने दुर्ग के बायपास के पास नाकेबंदी कर पूछताछ करना शुरू किया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर और उसके अन्य दो साथियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने ट्रक को पंचर कर दिया, ताकि ड्राइवर ट्रक लेकर फरार न हो सके.