छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः मवेशी तस्करी के आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में मिले 20 से ज्यादा मवेशी - मवेशी तस्कर

दुर्ग में एक संगठन के लोगों ने सोमवार की रात भिलाई चरोदा से महाराष्ट्र की ओर जा रहे मवेशी तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए ट्रक में 20 ज्यादा मवेशी मिले हैं, जिन्हें गौशाला भेजा दिया गया है. साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Cattle smuggler arrested
मवेशी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2020, 9:33 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:32 PM IST

दुर्ग:एक संगठन के लोगों ने सोमवार की रातभिलाई के चरोदा से महाराष्ट्र की ओर जा रहे मवेशी तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए ट्रक में 20 ज्यादा मवेशी मिले हैं. ट्रक में सवार 2 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. वहीं एक आरोपी भागते समय पुल से नीचे गिर गया और जख्मी हो गया. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मोहन नगर पुलिस ने मवेशियों को गौशाला पहुंचाने के साथ ही ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

मवेशी तस्कर गिरफ्तार

संगठन के सदस्य को सूचना मिली थी कि, भिलाई क्षेत्र से एक वाहन में मवेशियों की तस्करी हो रही है, जिसपर संगठन का सदस्य ने अपने अन्य साथियों के साथ देर रात को ट्रक का पीछा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने पर उन लोगों ने दुर्ग के बायपास के पास नाकेबंदी कर पूछताछ करना शुरू किया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर और उसके अन्य दो साथियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने ट्रक को पंचर कर दिया, ताकि ड्राइवर ट्रक लेकर फरार न हो सके.

दो आरोपी भागने में सफल
ट्रक पंचर होते ही तीनों आरोपी भागने लगे और अंधेरे की आड़ में दो आरोपी फरार होने सफल हो गए, लेकिन एक आरोपी पुल से नीचे कूद गया, जिससे उसे चोट लग गई और वो पकड़ा गया. संगठन के सदस्यों ने तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मवेशियों को गौशाला भेजा दिया और ट्रक को जब्त कर लिया.

आरोपी के पास मिला सामान परिवहन करने का अनुमति पत्र

पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. आरोपियों ने महाराष्ट्र शासन से लॉकडाउन में सामान परिवहन करने की अनुमति पत्र भी लिया है, लेकिन सामान परिवहन के जगह मवेशियों की तस्करी की जा रही थी.

Last Updated : May 20, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details