भिलाई: भिलाई के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की दूषित भोजन से मौत होने के बाद पुलिस ने रस्तोगी कॉलेज के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया (Case registered against two people in Bhilai Rastogi College) है. वहीं, प्रबंधन और निजी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही के बाद अब नगर निगम प्रशासन भी प्रबंधन को हॉस्टल खाली करने का नोटिस जारी किया है. रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज और वेद हॉस्टल में दो दिन पहले एक छात्रा की मौत और 39 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद पुलिस ने रस्तोगी कॉलेज के संचालक शशांक रस्तोगी और हॉस्टल के संचालक माणिकलाल राठौर के खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है.
अन्य लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी: इस विषय में पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव का कहना है कि "इस प्रकरण में कामिनी नाम की एक छात्रा की दूषित भोजन से मौत हुई थी. इसलिए सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया. जांच के बाद अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना है.
हॉस्टल को दूसरी जगह किया जाएगा शिफ्ट: बता दें कि दो दिन पहले रस्तोगी कॉलेज से 39 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो गई थी, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. इधर, भिलाई नगर निगम ने भी हॉस्टल को खाली कराये जाने का नोटिस जारी कर दिया है. इस विषय में निगम महापौर निरजपाल का कहना है "रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के 6 हॉस्टल शहर में संचालित हैं. इन सभी हॉस्टलों में एक ही मेस से खाना बच्चों तक पहुंचाया जाता है. दूषित भोजन और पानी को लेकर रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ निगम प्रशासन भिलाई के द्वारा संचालक को नोटिस थमाया गया है. जिसके तहत तत्काल प्रभाव से महज तीन दिनों में बच्चों को हॉस्टल से दूसरी जगह शिफ्ट कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये गए हैं.