छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन दुकान में गड़बड़ी, कलेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ दिए FIR के आदेश - कालका अन्नपूर्णा महिला स्वसहायता समूह

दुर्ग में कार्डधारियों का राशन बाहर बेचने का मामला सामने आया है, जिसके बाद कलेक्टर ने राशन दुकान संचालक महिला समूह के अध्यक्ष और दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है.

Case of scam in ration shop durg
राशन दुकान

By

Published : Dec 10, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:13 PM IST

दुर्ग: गरीबी रेखा से ऊपर वाले उपभोक्ता को राशन बांटने के नाम पर गबन का मामला सामने आया है. दुर्ग खाद्य विभाग की टीम ने राशन दुकान की जांच के दौरान पाया है कि जिन कार्डधारियों को राशन बांटे गए हैं, असल में उन्हें राशन मिला ही नहीं है. इसके बाद महिला समूह के अध्यक्ष और दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.

राशन दुकान में गड़बड़ी

कालका अन्नपूर्णा महिला स्व-सहायता समूह कचहरी वार्ड में उचित मूल्य की दुकान संचालित कर रही है. जहां राशन वितरण में गड़बड़ी की खबर विभाग को मिली थी, जिसकी जांच में पाया गया कि जिन एपीएल कार्डधारकों को राशन बांटे गए हैं, उन्हे राशन मिली नहीं है. इसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग ने कलेक्टर को दी थी. जिसपर कलेक्टर ने समूह की अध्यक्ष ज्योति खरे और दुकानदार राकेश गौतम के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है.

पढ़ें: जगदलपुर: नाम वापसी के बाद मैदान में 219 प्रत्याशी, आज से शुरू हो रहा चुनाव प्रचार
खाद्य विभाग को राशन दुकान से 30 क्विंटल चावल, एक क्विंटल शक्कर और 48 लीटर केरोसीन मिला है. इस प्रकरण में दुकान को निलंबत कर दुकान का संचालन दूसरे समूह को दे दिया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details