छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती का किया दैहिक शोषण - दुर्ग पुलिस

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती का दैहिक शोषण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

case of physical harrsment in durg
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 2:53 PM IST

दुर्ग : सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला है. जिसका नाम शमशुद्दीन मकरानी बताया जा रहा है. आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए दुर्ग की रहने वाली युवती से दोस्ती की, इसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी गुजरात भाग गया.

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती का किया दैहिक शोषण

युवती ने लोकलाज के डर से गर्भपात करवाया. लेकिन युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया और बातचीत बंद कर दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती की बहन की शादी आरोपी आया था दुर्ग

सोशल मीडिया में परिचय के बाद दोनों में दोस्ती हुई फिर प्रेम हो गया. इसी दौरान युवक साल भर पहले युवती की बहन की शादी में दुर्ग आया था. इस दौरान उसने युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए.

पढ़ें : न्याय की आस में गैंगरेप पीड़िता ने दे दी थी जान, 5 साल बाद मिला इंसाफ

युवक ने शादी से किया इंकार

जिसके बाद वह वापस गुजरात चला गया था. युवती को पता चला कि वह गर्भवती है. लोकलाज के डर से युवती के परिजनों ने लगभग 6 माह पहले उसका गर्भपात करवा दिया. इस दौरान युवती युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रही. लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और उस धमकाने लगा. मामले के आरोपी शमशुद्दीन मकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details