दुर्गःअंजोरा चौकी के रसमड़ा के सार्थक मेटल कंपनी के मालिक पर केस दर्ज किया गया है. कंपनी में पूर्व में काम करने वाली एक महिला ने कंपनी के मालिक पर आरोप लगाया है कि एक हादसे घायल होने के बाद मालिक ने उसका इलाज नहीं कराया है. जबकि कम संसाधन और बिना सुरक्षा उपकरण के उससे काम लिया जा रहा था.
महिला का कहना है कि कंपनी में काम करते वक्त उसका दाहिना हाथ क्रेशर मशीन में फंस गया था. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कंपनी ने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया. जिसके बाद उसके पति ने कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया. अब महिला का कहना है कि उस हादसे के बाद उसका एक हाथ काम करना बंद कर दिया है. इससे वो अब कमाने-खाने में असमर्थ है. ऐसे में महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला इलाज का खर्च और उचित मुआवजे की मांग कर रही है.