छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में घायल महिला की शिकायत पर सार्थक मेटल कंपनी के मालिक पर केस दर्ज - सार्थक मेटल कंपनी के मालिक पर केस दर्ज

दुर्ग के सार्थक मेटल कंपनी के मालिक पर कंपनी में काम करने वाली महिला केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि कंपनी में काम में करते समय उसका हाथ काम करना बंद कर दिया है. महिला का आरोप है कि कंपनी में हादसे के बाद मालिक ने उसका इलाज नहीं कराया है.

Anjora Police Outpost
अंजोरा पुलिस चौकी

By

Published : May 25, 2021, 10:39 PM IST

दुर्गःअंजोरा चौकी के रसमड़ा के सार्थक मेटल कंपनी के मालिक पर केस दर्ज किया गया है. कंपनी में पूर्व में काम करने वाली एक महिला ने कंपनी के मालिक पर आरोप लगाया है कि एक हादसे घायल होने के बाद मालिक ने उसका इलाज नहीं कराया है. जबकि कम संसाधन और बिना सुरक्षा उपकरण के उससे काम लिया जा रहा था.

महिला का कहना है कि कंपनी में काम करते वक्त उसका दाहिना हाथ क्रेशर मशीन में फंस गया था. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कंपनी ने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया. जिसके बाद उसके पति ने कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया. अब महिला का कहना है कि उस हादसे के बाद उसका एक हाथ काम करना बंद कर दिया है. इससे वो अब कमाने-खाने में असमर्थ है. ऐसे में महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला इलाज का खर्च और उचित मुआवजे की मांग कर रही है.

जिंदल टैंक हादसा: गंभीर रूप से झुलसे थे 4 मजदूर, 2 की हुई मौत

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अंजोरा चौकी प्रभारी ने बताया पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि घटना के बाद कंपनी के मालिक अनूप कुमार बंसल ने महिला उपचार नहीं कराया. महिला के पति ने कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाया. पीड़ित का कहना है कि उनपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी भी है. अब इस जिम्मेदारी को पूरा करने में परेशानी आ रही है. मामले में औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी गई थी. जांच में बताया कि है कि कंपनी बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए ही मजदूरों काम करा रही है. जो सुरक्षा मानकों की लापरवाही मानी जा रही है. चौकी प्रभारी ने कहा कि कंपनी मालिक के अलावा उस समय मॉनिटरिंग करने वाले अन्य संबंधित अधिकारियों पर भी अपराध कायम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details