छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद

दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार को बरामद कर लिया गया (Car found in Shivnath river of Durg) है. इस कार के अंदर से एक शव भी मिला है. शव की पहचान रायपुर निवासी निशांत भंसाली के रूप में (Nishant Bhansali dead body recovered from car) हुई है. मृतक कार सहित 17 जुलाई से लापता (car fell into Shivnath river) था. 72 घंटे बाद नदी से लाश और कार को बरामद किया गया है. निशांत भंसाली रायपुर के पचपेड़ी के रहने वाले थे.

Nishant Bhansali dead body recovered from car
दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार

By

Published : Jul 20, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 12:12 AM IST

दुर्ग: दुर्ग में पुलगांव इलाके के शिवनाथ नदी में एक कार पुल से गिर गई थी. तीन दिन से इस कार का कोई अता पता नहीं था. लगातार गोताखोरों की टीम कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही थी. बुधवार को शिवनाथ नदी से गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने कार को बरामद कर लिया (Nishant Bhansali dead body recovered from car) है. इस कार से एक शव बरामद (Car found in Shivnath river of Durg) हुआ है.

शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली

महाजाल के जरिए बरामद की गई कार: बीते तीन दिन से यहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. गोताखोरों की टीम और मछुआरों ने महाजाल की मदद से कार का पता किया. फिर क्रेन से कार को बाहर निकाला गया. कार के अंदर से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. जिसकी शिनाख्त रायपुर के रहने वाले निशांत भंसाली के तौर पर हुई है. मृतक निशांत भंसाली पेशे से अकाउंटेंट था. वह कार से अपने घर जा रहा था. जिसके बाद वह लापता हो गया (car fell into Shivnath river) था.

ये भी पढ़ें: नदी में गिरी कार की हाईटेक कैमरे से तलाश, किसी का कुछ पता नहीं

72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता:पुलिस ने 72 घंटे बाद आखिरकार नदी से कार को बरामद कर लिया. स्थानीय मछुआरों और रेस्क्यू टीम की मदद से यह ऑपरेशन सफल हो पाया. रेस्क्यू टीम में 22 सदस्य शामिल थे. मृतक निशांत भंसाली रायपुर के पचपेड़ी के रहने वाले थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निशांत भंसाली घर से विवाद कर कार लेकर निकला था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शव को बरामद कर शव को शवगृह में भिजवा दिया है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details