भिलाई में चलती कार में आग, कुछ पलों में आग का गोला बनी नई गाड़ी
Car Catches Fire In Bhilai, The Burning Car: भिलाई में चलती कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. कुछ ही देर में चिंगारी बड़ी आग के रूप में पूरी कार में फैल गई.
भिलाई: बोरिया कला रायपुर निवासी राम प्रताप पाण्डेय (40 वर्ष) अपनी कार से धमधा से रायपुर आ रहा था. जैसे ही वह देवरझाल गांव के पास पहुंचा कि अचानक कार के सामने से धुआं उठने लगा. इसके बाद राम प्रताप ने कार को रोका और फौरन बाहर निकल गया.
भिलाई में चलती कार में आग: तड़के सुबह हाइवे में कार में आग लगने की घटना होने से वहां आग बुझाने के लिए तुरंत पानी भी नहीं मिला. राम प्रताप ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. इसकी खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के आते तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
कार पूरी तरह जलकर खाक: नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि चलती कार में आग लगने की सूचना मिली. इन्फोर्मेशन मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी. कार में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है कि लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शार्ट सर्किट होने के कारण ये घटना हुई होगी.
आजकल चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. गाड़ी चलाते हुए अचानक उसमें आग लग जा रही है. ऐसे में जरूरत है कि गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं. ताकि इस तरह की कोई घटना होने पर बिना हड़बड़ाए तुरंत गाड़ी किनारे कर उसमें से उतरा जा सके. अच्छा होगा यदि गाड़ी की डिक्की में हमेशा पानी का कैन रखा जाए ताकि आग छोटी होने पर उस पर काबू पाने की कोशिश की जा सके.