दुर्ग : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब शराब दुकानों के पास बने अवैध चखना सेंटर्स के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.प्रदेश के कई जिलों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. भिलाई में कैंप 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के पास बने अवैध चखना सेंटर्स पर भी बुलडोजर चला.आपको बता दें कि शहर में कई जगहों पर अवैध चखना सेंटर्स संचालित हो रहे थे. जिनके खिलाफ अर्से से शिकायत हो रही थी.लेकिन अब कार्रवाई हुई है.
अवैध चखना सेंटर्स पर बुलडोजर :अवैध चखना सेंटर को लेकर बार-बार शिकायतें हो रही थी.लेकिन कार्रवाई अब हुई है.शराब दुकानों से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे लेकर अब अफसरों का कहना है कि ये बर्दाश्त से बाहर है. निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की है. निगम आयुक्त के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.वहीं भिलाई स्थित केम्प 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर्स पर कार्रवाई की गई.