छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन , अवैध चखना सेंटर्स जमींदोज, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई - चखना सेंटर

Bulldozer action in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है.सरकारी शराब दुकानों में अवैध रुप से चल रहे चखना सेंटर्स अब जमींदोज किए जा रहे हैं.इसी कड़ी में भिलाई में कैंप वन और पावर हाउस शराब भट्टी के पास बने चखना सेंटर गिराए गए.Chhattisgarh New Government

Bulldozer action in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 7:23 PM IST

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब शराब दुकानों के पास बने अवैध चखना सेंटर्स के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.प्रदेश के कई जिलों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. भिलाई में कैंप 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के पास बने अवैध चखना सेंटर्स पर भी बुलडोजर चला.आपको बता दें कि शहर में कई जगहों पर अवैध चखना सेंटर्स संचालित हो रहे थे. जिनके खिलाफ अर्से से शिकायत हो रही थी.लेकिन अब कार्रवाई हुई है.

अवैध चखना सेंटर्स पर बुलडोजर :अवैध चखना सेंटर को लेकर बार-बार शिकायतें हो रही थी.लेकिन कार्रवाई अब हुई है.शराब दुकानों से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे लेकर अब अफसरों का कहना है कि ये बर्दाश्त से बाहर है. निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की है. निगम आयुक्त के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.वहीं भिलाई स्थित केम्प 1 और पावर हाउस शराब भट्टी के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर्स पर कार्रवाई की गई.

निगम की टीम ने की जब्ती :इस कार्यवाई के दौरान भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.सभी ने अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा ना लगाने की चेतावनी दी. भिलाई नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ता ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई की. निगम की टीम ने बांस बल्ली,भारी मात्रा में डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर भी जब्त किए हैं.

बालोद में भी एक्शन :वहींकलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है. जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटर्स को प्रशासन ने हटा दिया है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से चिंता में किसान, ठंड बढ़ने से लोग परेशान, चक्रवाती तूफान मिचोंग पड़ा धीमा
चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से बढ़ी ठंड, छत्तीसगढ़ में पारा 2 से 8 डिग्री लुढ़का
तमिलनाडु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details