छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरोदा नगर निगम का बजट : महापौर निर्मल कोसरे ने नगरवासियों से मांगे बजट के लिए सुझाव

चरोदा नगर निगम का बजट पेश होना है. महापौर निर्मल कोसरे बजट की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने बजट सुझाव के लिए नगरवासियों से सुझाव मांगे हैं

Budget of Charoda Municipal Corporation
चरोदा नगर निगम का बजट

By

Published : Mar 13, 2022, 11:06 AM IST

दुर्ग: जिले में अहिवारा विधानसभा के भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में बजट की तैयारियां शुरू हो गई है. चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे इस बजट को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने बजट पेश करने के लिए जनता से सुझाव मांगें हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि, कोई भी नागरिक महापौर कक्ष में अपने सुझाव लिखित में दे सकता है. व्हाट्सएप नंबर पर मिलने वाले सुझाव को भी बजट में प्राथमिकता दी जाएगी.

महापौर निर्मल कोसरे का यह होगा पहला बजट

महापौर निर्मल कोसरे अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए, उन्होंने चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता से भी सुझाव मांगें हैं. कोसरे का कहना है कि, जनता ने जिस भावना और सोच के साथ उन्हें निगम की बागडोर सौंपी है. उसे साकार करने में बजट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. भिलाई-चरोदा शहर सरकार से आम जनता की जो अपेक्षाएं हैं. समय रहते लिखित में मिलेगी तो उसे बजट में सम्मिलित करने में सहूलियत होगी. महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि, पूरे 40 वार्ड की जनता निगम कार्यालय में आकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या, विकास की जरूरत और सार्वजनिक जन कल्याण से संबंधित कार्यों को लेकर लिखित में अपना सुझाव दे सकती है.

भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत

सुझाव के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर

जनता से सुझाव के लिए महापौर निर्मल कोसरे ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. यह नंबर 8982428463 है. जिस पर चरोदा का कोई भी नागरिक सुझाव दे सकता है. इसके साथ ही वह जनहित का विवरण भी लिख सकता है. महापौर पार्षदों से 14 मार्च को रायशुमारी करेंगे. महौपार ने बताया कि 14 मार्च को निगम में सभी 40 वार्ड के पार्षदों की बैठक रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details