दुर्ग: जिले में अहिवारा विधानसभा के भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में बजट की तैयारियां शुरू हो गई है. चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे इस बजट को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने बजट पेश करने के लिए जनता से सुझाव मांगें हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि, कोई भी नागरिक महापौर कक्ष में अपने सुझाव लिखित में दे सकता है. व्हाट्सएप नंबर पर मिलने वाले सुझाव को भी बजट में प्राथमिकता दी जाएगी.
महापौर निर्मल कोसरे का यह होगा पहला बजट
महापौर निर्मल कोसरे अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए, उन्होंने चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता से भी सुझाव मांगें हैं. कोसरे का कहना है कि, जनता ने जिस भावना और सोच के साथ उन्हें निगम की बागडोर सौंपी है. उसे साकार करने में बजट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. भिलाई-चरोदा शहर सरकार से आम जनता की जो अपेक्षाएं हैं. समय रहते लिखित में मिलेगी तो उसे बजट में सम्मिलित करने में सहूलियत होगी. महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि, पूरे 40 वार्ड की जनता निगम कार्यालय में आकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या, विकास की जरूरत और सार्वजनिक जन कल्याण से संबंधित कार्यों को लेकर लिखित में अपना सुझाव दे सकती है.