दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज दुर्ग में बीटेक ब्रांच आईटी की पढ़ाई कर रहा था. रविवार को छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र की पहचान रोहित देवांगन के रूप में हुई है. जो नारायणपुर का रहने वाला था और दुर्ग के सिंधिया नगर में किराए के मकान में रहकर बीटेक चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. सुसाइड का कारण फिलहाल अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Durg Crime News दुर्ग में बीटेक के छात्र ने की खुदकुशी - दुर्ग में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी
दुर्ग में छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक नारायणपुर का रहने वाला था. दुर्ग में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस जांच कर रही है. BTech student suicide in durg
दुर्ग में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी: दुर्ग के मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि " रविवार को छात्र के सुसाइड की सूचना पुलिस को मिली. बताया गया कि सिंधिया नगर निवासी उबैद अहमद खान के यहां किराए से रहने वाले रोहित देवांगन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. कमरे को सील कर दिया गया. मृत छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों के आने के बाद कमरे का दरवाजा खोला जाएगा. छात्र के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. मामले में फिलहाल खुदकुशी का कारण अज्ञात है. जांच की जा रही है. "