छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओटोमोबाइल कंपनी की 90 गाड़ियों को कोर्ट के आदेश पर बीएसपी ने किया रिलीज

सुपेला की एक ऑटोमोबाइल कंपनी की 90 गाड़ियों को बीएसपी की जमीन पर डंप किया गया था.BSP released vehicles of Mahindra लंबे समय से बीएसपी की जमीन पर महिन्द्रा शोरूम में अपना गोदाम बना रखा था. करीब एक माह पहले बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने उक्त जगह जो सील कर दिया था. durg latest news इसके बाद लंबी कानून लड़ाई के बाद आज प्रबंधन ने महिन्द्रा शोरूम की सभी गाड़ियों को रिलीज कर दिया.

BSP released vehicles of Mahindra
कोर्ट का आदेश महिन्द्रा के पक्ष में आया

By

Published : Dec 28, 2022, 11:11 PM IST

दुर्ग/भिलाई: बीएसपी की सीलिंग को महिन्द्रा शोरूम प्रबंधन ने चुनौती दी थी. जिसका निर्णय उनके पक्ष में आया है. BSP released vehicles of Mahindra जिसके बाद उन्हें वाहन वापस दिए गए. बीएम शाह हॉस्पिटल के पीछे बीएसपी की बड़ी जमीन है. durg latest news यहां पर पीछे एक बड़ी खाली जमीन है. यहां पर पिछले कई माह से महिन्द्रा शोरूम की गाड़ियों को डंप कर रखा गया था. शोरूम प्रबंधन द्वारा बीएसपी की जमीन पर अपना गोदाम बना कर रखा था. इसकी शिकायत मिलने पर 30 नवंबर को बीएसपी ने गोदाम को सील कर दिया था.

गोदाम में फंसी थी महिन्द्रा कंपनी की 90 गाड़ियां: गोदाम सील करने से महिन्द्रा कंपनी की 90 गाड़ियां फंस गई. इन वाहनों की निकालने के लिए महिन्द्रा कंपनी जिला न्यायालय की शरण में गया. जहां जिला न्यायालय ने उन्हें बीएसपी की इस्टेट कोर्ट में अपील करने कहा. इसके बाद बीएसपी की इस्टेट कोर्ट में अपील की गई. जहां से इन वाहनों को रिलीज करने का आदेश दिया गया. गोदाम किराए पर लेकर रखी गाड़ियां डंप हो गई थी.

यह भी पढ़ें:Bhilai News घर में लड़की को अकेला पाकर परिचित ने किया दुष्कर्म

एक लाख रुपये महीने के किराए में ले रखा था गोदाम:महिन्द्रा ने उक्त जमीन को किसी बशीर खान नाम के व्यक्ति से किराए में ले रखा था. बशीर खान ने बीएसपी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया और महिन्द्रा कंपनी को एक लाख रुपए महीने की दर से किराया दे दिया था. बीएसपी इस्टेट कोर्ट में महिन्द्रा की ओर से कहा गया कि "हमने उक्त गोदाम किराए पर ले रखा था, जिसका हर माह किराया भी दिया जाता था. महिन्द्रा की दलील पर बीएसपी इस्टेट कोर्ट ने भी माना कि वह पार्टी नहीं हैं. कोर्ट के निर्देश के बाद महिन्द्रा की सभी गाड़ियों को रिलीज करने का निर्देश दिया गया. वैशालीनगर विधानसभा सोमनाथ साहू

ABOUT THE AUTHOR

...view details