मिराज सिनेमा के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन की कार्रवाई, कई दुकानें की सील - BSP Management
BSP Management Action Against Miraaz Cinema मिराज सिनेमा के ऊपर बीएसपी प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. बकाया किराया नहीं मिलने पर बीएसपी ने मिराज सिनेमा के आसपास संचालित दुकानों को भी सील किया है.Miraaz Cinema Of Bhilai
भिलाई: इस्पात नगरी भिलाई के मशहूर मिराज सिनेमा पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. सिनेमा हॉल वाली जगह पर बीएसपी प्रबंधन ने फरवरी माह में कार्रवाई की थी.जिसमें 4 सिनेमा हाल और फिटनेस सेंटर को सील किया गया था.लेकिन अब मिराज सिनेमा के आसपास संचालित दुकानों को भी सील किया गया है. बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट जीएम केके यादव के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.
बीएसपी की कार्रवाई को कोर्ट ने बताया था सही :पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बीएसपी स्टेट कोर्ट द्वारा पारित डिक्री के अनुपालन में भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवाएं ने 4 फरवरी को मिराज सिनेमा के चारों सिनेमा हॉल और फिटनेस जिम को सील किया था. इसके बाद बाकी बचे एरिया पर अब एक्शन लिया गया है. भिलाई स्टील प्लांट ने जिस मिराज सिनेमा को सील किया था, उसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था.हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी मिराज सिनेमा संचालक को स्टे नहीं दिया था. बीएसपी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देने से इंकार कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में पिटिशन हुआ था रिजेक्ट : आपको बता दें कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने गीत मिराज सिनेमा के रिलीफ पिटीशन को रिजेक्ट किया था. वहीं उच्च न्यायालय बिलासपुर ने 09 फरवरी 2023 को गीत मिराज सिनेमा का रिलीफ पिटीशन रिजेक्ट किया था. जिसके बाद बीएसपी स्टेट कोर्ट ने डिक्री के अनुपालन में भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवाएं द्वारा 04 फरवरी 2023 को मिराज सिनेमा के चारों सिनेमा हॉल और फिटनेस जिम को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस बल की उपस्थिति में सील किया था.
क्या है मामला ? :ये पूरा मामला किराया से जुड़ा हुआ है. मिराज सिनेमा के संचालक सुरेश कोठारी और अंजय सुराना को मिराज सिनेमा चलाने के ऐवज में हर माह 8 लाख 24 हजार रुपए देना था. लेकिन 6 करोड़ 92 लाख रुपए तक बिल हो जाने के बाद भी मिराज सिनेमा के मालिकों ने किराया नहीं जमा किया. इसी को आधार बनाकर भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने 4 फरवरी को मिराज सिनेमा के साथ फिटनेस सेंटर को भी सील कर दिया था. जिसके बचे हुए हिस्से पर गुरुवार को कार्रवाई की गई है.