छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे ऑक्सीजन प्रोडक्शन करने वाला BSP बना रहा 500 बेड का कोविड अस्पताल - covid Hospital of Bhilai Steel Plant

भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल को कोविड अस्पताल में बदलने जा रहा है. बीएसपी 500 बेड का अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है. प्रथम चरण में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जाएंगे.

BSP is preparing 500 bed Covid Hospital in bhilai
भिलाई स्टील प्लांट का कोविड अस्पताल

By

Published : May 2, 2021, 12:12 PM IST

Updated : May 2, 2021, 12:20 PM IST

दुर्ग:भिलाई स्टील प्लांट ने टाउनशिप क्षेत्र के सेक्टर-3 में मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल में 500 बेड का हॉस्पिटल तैयार करने का फैसला लिया है. हॉस्पिटल के सभी बेड ऑक्सीजनयुक्त होंगे. प्रथम चरण में 200 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. हॉस्पिटल में सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होगा जो मई महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस हॉस्पिटल में प्लांट से पाइप के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

भिलाई स्टील प्लांट का टेलरिंग सेक्शन कर रहा PPE किट तैयार

बीएसपी ने बेहतर चिकित्सा सुविधा पर काम भी शुरू कर दिया है. भिलाई स्टील प्लांट के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में गैसीय ऑक्सीजन के सहयोग से किया जाएगा. भिलाई इस्पात संयंत्र ने कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आईसीयू में 5 नए वेंटिलेटर लगाए हैं. कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए संयंत्र प्रबंधन ने लगातार नई मशीन और वेंटिलेटर की व्यवस्था की है. सेक्टर ट्रेनी हॉस्टल में वेंटिलेटर का कार्य शुरू कर दिया. ट्रेनी हॉस्टल में स्थापित हॉस्पिटल में 24 वेंटिलेटर बेड बनाया जाएगा. 20 सी-पेप और 10 बाई-पेप मशीनें भी लगाई गई हैं.

भिलाई पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन, आप भी आजमाएंगे क्या ?

बिस्तरों की संख्या में होगा इजाफा

भिलाई स्टील प्लांट में पाइप लाइन के माध्यम से गैसीय ऑक्सीजन हॉस्टल तक लाया जाएगा. हॉस्टल के 75 कमरों में 150 बिस्तर और 2 हॉल में लगभग 25-25 बेड होंगे. प्रारंभिक योजना के अनुसार यह नया कोविड सेंटर मई 2021 के अंत तक तैयार करने की योजना है. कोविड सेंटर में बिस्तरों की संख्या में इजाफा होगा.

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोविड उपचार के लिए गैसीय ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करेगा. यह सुविधा सेल के 5 प्लांट भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखण्ड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में उपलब्ध होंगी. इन सभी स्थानों पर गैसीय ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल तैयार किए जाएंगे. वर्तमान में सेल के पांच अस्पतालों में 3000 बिस्तर हैं.

24 घंटे हो रहा है ऑक्सीजन प्रोडक्शन

भिलाई स्टील प्लांट भारत का पहला इस्पात उत्पादक संयंत्र है. बीएसपी रेल की पटरियों और भारी इस्पात प्लेटों का एकमात्र निर्माता है. इसे दस बार देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात कारखाने के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी मिल चुकी है. ये सेल का उपक्रम है. सेल लगातार पूरे देश में अपने उपक्रमों के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की चेन मजबूत करने में जुटा हुआ है. मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए सेल ने 17 फीसदी उत्पादन अतिरिक्त करना शुरू कर दिया है. भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारी लगातार 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं. बीएसपी जनसंपर्क के उप महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी ने बताया कि कर्मचारी अलग-अलग 3 शिफ्टों में काम कर रहे हैं. ऑक्सीजन उत्पादन का काम लगातार जारी है, ताकि लोगों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके. BSP के कर्मचारी पूरी सजगता और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details