दुर्ग:उतई थाना क्षेत्र के सेलुद गांव में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा तो नहीं किया लेकिन कहा जा रहा है कि उसमें काम का अधिक प्रेशर होने के चलते खुदकुशी की बात लिखी गई है. उतई पुलिस ने बताया कि ग्राम सेलूद निवासी कृष्णकांत वर्मा (राजू) ने अपने गांव जाकर घर में फांसी लगा ली है. मृतक भिलाई स्टील प्लांट में काम करता था और रिसाली में रहता था. लेकिन घटना के दिन मृतक ड्यूटी पर न जाकर अपने गांव सेलुद चले गया और खुदकुशी कर ली.
Bhilai News सुबह घर में हुआ झगड़ा, दोपहर को नवविवाहिता ने लगा ली फांसी, 2 महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि कृष्णकांत ने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को सेलूद आने का मैसेज किया था. इसके बाद वह गांव स्थित घर पहुंचा और कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छोटा भाई जब घर पहुंचा तो मृतक फंदे पर लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव उतारकर पीएम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ करने की बात पुलिस कह रही है.
Bhilai News नीट की परीक्षा से एक दिन पहले छात्र ने लगा ली फांसी
नेवई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नीट के छात्र ने परीक्षा के एक दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. युवक ने सुसाइड से पहले दो वीडियो बनाया था और करियर को लेकर चिंता जाहिर की थी. रविवार को एक नवविवाहिता ने ससुराल में झगड़े के बाद खुदकुशी कर ली थी.