छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: कोरोना संक्रमण से BSF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत - BSF हेडक्वॉर्टर में कोरोना संक्रमण

भिलाई के BSF हेडक्वॉर्टर में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट बीएच वानखेड़े को कोरोना संक्रमण होने पर इलाज के लिए रायपुर स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

bsf-assistant-commandant-dies
BSF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत

By

Published : Aug 11, 2020, 3:50 PM IST

दुर्ग: BSF के असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक संक्रमण से मरने वाला दूसरा व्यक्ति दुर्ग के गया नगर का एक बुजुर्ग है. भिलाई BSF में कोरोना संक्रमण से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. BSF हेडक्वॉर्टर में पदस्थ सैकड़ों जवान अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.

असिस्टेंट कमांडेंट बीएच वानखेड़े भिलाई सेक्टर BSF हेडक्वॉर्टर में पदस्थ थे. 57 साल के अधिकारी को पांच अगस्त को रायपुर के एम्स (AIIMS) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अधिकारी को शुगर की भी शिकायत थी. जिसकी वजह से तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. बता दें बीएच वानखेड़े महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले थे. स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारी के मौत की सूचना परिजनों को दी है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर BSF के 10 हजार से ज्यादा जवान पदस्थ हैं. BSF में कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है. लगभग एक महीने पहले भिलाई में पदस्थ BSF के एक जवान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. जवान की गर्भवती पत्नी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी.

पढ़ें:SPECIAL: सरगुजा में रोजाना 500 लोगों के कोरोना टेस्ट का लक्ष्य, डेंगू-मलेरिया की भी होगी जांच

तेजी से फैल रहा संक्रमण

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. अब तक 12 हजार 600 से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से 3 हजार 500 से अधिक मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details