दुर्ग:जिले के अंडा थाना क्षेत्र में चरित्र शंका में एक शख्स ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी. हत्या का कारण पत्नी की चरित्र पर शंका करने से उत्पन्न विवाद को माना जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है, जो विनायकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं हत्या में साथ देने वाला शुभम चंद्रकार फिलहाल फरार है.
हत्या की वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने इसे सड़क दुर्घटना और मारपीट का रूप दे दिया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह उतई शासकीय अस्पताल में दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना के बाद टीम अस्पताल पहुंची थी, जिसमें एक व्यक्ति महिपाल चंद्राकर के दुर्घटना में मौत होने और उसके साथी लक्ष्मण चंद्राकर के घायल होने की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
फॉरेंसिक टीम से कराया शव का निरीक्षण
अंडा थाना पुलिस ने उतई पहुंचकर घटना में घायल लक्ष्मण चंद्राकर से घटना के विषय में पूछताछ की. आरोपी सड़क दुर्घटना के विषय में गोलमोल जवाब देने लगा. शव का पंचनामा कर मृतक की मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल फॉरेंसिक टीम से शव का निरीक्षण कराया गया. शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया गया. पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत सिर पर चोट लगने से बताया गया, जिसके बाद लक्ष्मण चंद्राकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपने भाई महिपाल चंद्राकर का मर्डर करने की बात स्वीकार की है.