छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: हाइवा की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत - road accident

दुर्ग जिले के पाटन में एक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. मोतीपुर रोड सिकोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार अरविंद ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बहन कुंती ठाकुर का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

brother-and-sister-died-in-road-accident-in-durg
दुर्ग में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत

By

Published : Mar 25, 2021, 10:21 PM IST

दुर्ग: पाटन में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई. दोनो मृतक भाई-बहन बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

जानकारी के मुताबिक घटना पाटन थाना क्षेत्र के सिकोला गांव के पास की है. मृतक युवक का नाम अरविंद ठाकुर है, जो अपनी बहन कुंती ठाकुर को उसके ससुराल जामगांव जी से लेकर अपने मायके झीठ अमलेश्वर जा रहे था. मोतीपुर रोड सिकोला के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार अरविंद ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बहन कुंती ठाकुर का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

कोंडागांव: सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया

शादी के बाद पहली होली पर मायके जा रही थी बहन

बताया जा रहा हैं कि मृतिका कुन्ती ठाकुर की पिछले साल ही शादी हुई थी. जो पहली होली मनाने के लिए अपने भाई के साथ बाइक पर अपने मायके जा रही थी. तभी ये हादसा हो गया. इस दुखद खबर की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की विवेचना में जुट है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details