Road Accident In Bhilai: भिलाई में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, गुस्साई भीड़ ने काटा बवाल - भिलाई में सड़क हादसा
भिलाई में सड़क दुर्घटना में भाई बहन की मौत हो गई. दोनों मृतक चरोदा नगर निगम की एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा है.
भिलाई में सड़क हादसा
By
Published : Jun 18, 2023, 8:30 PM IST
दुर्ग/भिलाई:पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली. मरने वाले दोनों लोग भाई बहन थे. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है. हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मारे गए दोनों लोग, चरोदा भिलाई नगर निगम की एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद के रिश्तेदार थे.
स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलोरडीह निवासी तारिणी निषाद और उसका भाई हरीश निषाद बाइक से पावर हाउस मार्केट गए थे. जब वह बाजार से वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ. यहां हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला: चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.